अवधनामा संवाददाता
वीना बजाज को अध्यक्ष व अलका शर्मा को बनाया महासचिव
सहारनपुर। लोहड़ी व मकर सक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में प्राचीन सिद्धपीठ गौदेवी मंदिर में जय माँ भवानी वाहिनी संगठन का गठन कर श्रीमती वीना बजाज को अध्यक्ष व अलका शर्मा को महासचिव बनाया गया। इस दौरान खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया।
नुमाइश कैम्प स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित अनिल कृष्ण कोदण्ड व विजयकांत चौहान के नेतृत्व में मां भवानी के की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शास्त्र और शस्त्र का पूजन किया गया और नारी सशक्तिकरण और महिलाओं को अधिकारांे के प्रति जागरूक होने का आहवान करते हुए नारियल फोड़ जय मां भवानी संगठन का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से जय माँ भवानी वाहिनी संगठन की महिलाओं ने समाज सेविका वीना बजाज को अध्यक्ष,अलका शर्मा को महासचिव चुना गया। दोनों को वाहिनी की महिलाओं ने पगड़ी पटका माला पहनाकर व शस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक माह में समस्त नगर व जिला कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष वीना बजाज व महासचिव अलका शर्मा ने कहा कि जय माँ भवानी वाहिनी संगठन का गठन करने का उद्देश्य मजबूर, बेसहारा, बेरोजगार महिलाओं को संगठित कर महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के संस्थापक विजयकान्त चौहान ने जय माँ भवानी वाहिनी की महिलाओं को शक्ति की प्रतीक शस्त्र तलवार को खून से तिलक करवाकर संकल्प कराया। समस्त वाहिनी की महिलाओं ने महिलाओं को आत्म रक्षार्थ जागरूक करने के लिए जय माँ भवानी मार्शल आर्ट ट्रेनिग कैम्प व निशुल्क कोचिंग सेंटर, निशुल्क सिलाई सेंटर आदि द्वारा आत्म निर्भर बनाने के अभियान चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौदेवी मन्दिर गौशाला व वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रूस्ट परिवार की ओर से मूंगफली, रेवड़ी, मक्की दाने व खिचड़ी आदि का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर रजत चौधरी, विक्की, मयंक गेरा, विवेक प्रताप राय ने गोरखपुर से प्रकाशित श्रीमद् भागवत गीता व हनुमान चालीसा साहित्य का वितरण भी भक्तों को निशुल्क किया। इस दौरान पार्षद पिंकी गुप्ता, आस्था शर्मा, सपना जैन, दीपांशी, सीमा अग्रवाल, भारती, प्रतिभा, शिवानी शर्मा, अलका सैनी, मीनू सैनी, गीता सैनी, विवेक प्रताप सिंह राय, रजत चौधरी, रामकेश त्रिपाठी, वरुण प्रताप राय, विवेक गुप्ता, सचिन कुमार, रघु कुमार, सागर, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।