जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के किसान नेताओं ने एसडीम कायमगंज को ज्ञापन सौंपा

0
94

फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज में आज 4 दिसंबर को जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष  कमलेश राजपूत  ने मंडी सचिव के हाथों द्वारा  उपजिलाधिकारी   कायम गंज को ज्ञापन सौपा जिसमे आज 4 दिसंबर को व्यापारियों ने किसान विक्रेताओं को बिना सूचना दिये मंडी  बंद कर दीऔर  जिससे किसानो ने अपनी सब्जी गेहूँ चावल वाहर फुट पाथ पर रखने को मजबूर हुए मंडी खुलवाने मे  sDM  व तहसील दार पूर्णता लापरवाह रहे फिर उपजिलाधिकारी कायमगंज ने तहसील सभा गार मे व्यापारियों व किसान नेताओं के साथ बैठक की बाद मे जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत प्रदेश सचिव हरि लाल अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष शाह बारिश खान व व्यापारियों को SDM ने अपने ऑफिस मे बुलाया और कहा यदि आपने यह मंडी का मुद्दा दोवारा उठाया तो सभी पर मुकद्दमा लिख्वाऊगा किसान नेता भड़क गए  जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने खुले शब्दो मे SDM व तहसील दार को  बहुत बड़ा आंदोलन करने की धमकी दे डाली  दूसरा इस मंडी मै टीन शेड के नीलामी चबूतरो  जिन पर व्यापारियों का अवैध कब्जा है जिसे हटबाने को जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने कई बार sDM को ज्ञापन सौपा लेकिन उपजिलाधिकारी ने एक भी नही सुनी     आज  जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत  ने  SDM व तहसील दार को चेतावनी दी है यदि मंडी से यह अवैध कब्जा नही हटाया गया तो किसानो का बहुत बड़ा आंदोलन होगा    इस मौके पर प्रदेश सचिव हरि लाल जी   जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत जिला संरक्षक चंद्र सिंह जाट कानपुर मंडल मीडिया प्रभारी डा अजय शाक्य  जिला प्रभारी राम प्रताप् अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष शाह बारिश खान जिला प्रमुख विवेक पाण्डे सेनापति गोरेलाल जी  चंद्रा वती कृतज्ञ गुप्ता आलोक शाक्य सहित जिले के सभी सीनियर जूनियर पदाधि कारी उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here