मीडिया कर्मियों से की प्रेस कॉन्फ्रेंस!
मीडिया कर्मियों ने बुके देकर किया स्वागत!
नजीबाबाद – कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक झा द्वारा जनपद बिजनौर में कई थाना प्रभारीयों का स्थानांतरण किया गया! जिसमें थाना नजीबाबाद के इंचार्ज संजय कुमार तोमर को थाना नांगल भेजा गया, तथा वहां थाना किरतपुर से स्थानांतरण होकर आए जय भगवान सिंह को थाना नजीबाबाद का थाना प्रभारी बनाया गया! नवनियुक्त थाना प्रभारी जय भगवान ने पत्रकार बांधों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की! उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव के हर आम और खास की समस्या सुनकर उसके समाधान का भरसक प्रयास रहेगा। वर्तमान समय में कई तरह के अपराधों का तरीका बदल गया है, कई नए अपराध नए रूप में सामने आ रहे हैं उनका फोकस रहेगा कि वे हर तरह के अपराधों की रोकथाम पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे!खासकर साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ इस पर प्रभावी कार्रवाई के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से कहा कि पत्रकार देेेश का चौथा स्तंभ है जिसके द्वारा हम अपराध और अपराधीयो की जड़़ तक जाते हैं मैं आप सभी से वादा करता हूं कि सभी मीडिया कर्मीमियों को सम्मान और मेरा सहयोग रहेगा और मीडियाकर्मी भी पुलिस को बराबर सहयोग प्रदान करे ! प्रेस वार्ता के दौरान नगर नजीबाबाद के सभी सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद रहे!
Also read