जगुआर लैंड रोवर ने 14 से 19 नवंबर, 2022 तक के लिये अपने वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्‍प की घोषणा की

0
45

 

 

  • मौके पर ही एक विस्‍तृत 32-पॉइंट इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल हेल्‍थ चेक-अप हर जगुआर और लैंड रोवर को हॉलीडे सीजन के लिये तैयार कर देगा
  • ब्राण्‍डेड चीजों, एसेसरीज और मूल्‍य-वर्द्धित सेवाओं पर खास ऑफर्स और साथ ही विशेष रूप से तैयार किया गया शॉफर ट्रेनिंग प्रोग्राम
  • सर्विस कैम्‍प का फायदा लेने के लिये ग्राहक अपने शहर में 14 से 19 नवंबर, 2022 तक अधिकृत रिटेलरों के पास अपनी कारें ले जा सकते हैं

मुंबईजगुआर लैंड रोवर, इंडिया ने आज केवल अपने ग्राहकों के लिये अपने वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्‍प की घोषणा की है। यह कैम्‍प 14 से 19 नवंबर, 2022 तक भारत में सभी अधिकृत रिटेलर्स के यहाँ चलेगा। कैम्‍प में ग्राहक वाहन की व्‍यापक जाँच और ब्राण्‍डेड चीजों, एसेसरीज तथा मूल्‍य-वर्द्धित सेवाओं पर खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। सारे वाहनों को जगुआर और लैंड रोवर के बेहद प्रशिक्षित तकनीशियन देखेंगे और जरूरत पड़ने पर जगुआर और लैंड रोवर के असली पार्ट्स का आश्‍वासन मिलेगा।

इस कैम्‍प में 32-पॉइंट इलेक्ट्रिक व्‍हीकल हेल्‍थ चेक-अप, ब्रेक एण्‍ड वाइपर चेक, टायर एण्‍ड फ्लूड लेवल चेक और साथ ही एक विस्‍तृत बैटरी हेल्‍थ चेक की पेशकश की जाएगी, जिससे सुनिश्चित होगा कि हर सफर सुरक्षित रहे।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा: “छुट्टियों के इस सीजन में हम अपने ग्राहकों का जगुआर और लैंड रोवर के अत्‍यंत प्रशिक्षित तकनीशियनों से अपने वाहन की सेहत की विस्‍तृत जाँच के लिये स्‍वागत करते हैं। हॉलीडे सर्विस कैम्‍प हमारे ग्राहकों की अलग-अलग मौसम में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये तैयार किया गया एक उपयोगी कार्यक्रम है।”

शॉफर (ड्राइवर) वाले ग्राहकों के लिये सर्विस कैम्‍प में विशेष रूप से तैयार शोफर ट्रेनिंग प्रोग्राम* भी होगा, जोकि ड्राइविंग और वाहन के रख-रखाव के सभी पहलुओं को शामिल करेगा।

इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिये ग्राहक 14 से 19 नवंबर, 2022 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच अपने नजदीकी अधिकृत रिटेलर के साथ अपॉइंटमेन्‍ट तय कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here