अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर।गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर के समापन समारोह में 8000 कन्याएं शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश में पहली बार सुल्तानपुर जनपद में गायत्री परिवार द्वारा कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष चंद्र, डॉक्टर रमेश ओझा, डॉक्टर कुलदीप पांडे, डॉक्टर सुधाकर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान कला प्रतियोगिता में विद्या मंदिर की आठवीं की छात्रा जागृति मिश्रा को बेहतर कला प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। अंकुरण फाउंडेशन के संदीप सिंह, गौरव सिंह, अमित सिंह, सोनू सिंह और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।