जगदीश हनुमान दल अखाड़ा ने शस्त्रों की किया पूजा व प्रदर्शन

0
88

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। नागपंचमी के अवसर पर जगदीश हनुमान दल अखाड़ा पुरानी कोतवाली का शस्त्र पूजन मंगलवार को चौक स्थित देवी मंदिर में संपन्न हुआ। इसके पूर्व अखाड़े के लोगों ने शस्त्रों का प्रदर्शन किया। शस्त्र पूजन के दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा।

नागपंचमी पर चौक स्थित देवी मंदिर में धूमधाम से अखाड़े के कार्यकर्ता जयघोष करते हुए पहुंचे। सबसे आगे महावीरी झंडा और बैंडबाजों के साथ अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान प्रयोग किए जाने वाली प्राचीन-अस्त्र-शस्त्र और थालों में सजे प्रसाद लेकर पूरे उत्साह के साथ देवी मंदिर में हवन-पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया। अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने बताया कि यह जनपद की प्राचीन परंपरा है। इसके साथ ही अखाड़े के कलाकार विजयादशमी के अवसर होने वाले अखाड़ों के मुकाबले की तैयारी में जूट जाएंगे। इस दौरान कलाकार प्राचीन काल के युद्धों में प्रयोग किए जाने वाले अस्त्र-त्रस्त जिसमें मुख्य रूप से बाना, बनेठी, गत्ताफरी, सच्चा बाना, पटा, तलवार, ढाल, गड़ासे जैसे शस्त्रों का अभ्यास करेंगे। इसका प्रदर्शन नवरात्र शुरू होते ही प्रारंभ हो जाता है। मुख्य मुकाबला शहर में निकलने वाले एक अन्य अखाड़े के साथ विजयादशमी के दिन संपन्न होता है। इस अवसर पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा के प्रबंधक विभाष सिन्हा, सुरेश जायसवाल, पन्नालाल,श्रीचंद्र,संतोष नेता, जय प्रकाश, सुरेश केसरी, श्रवण, त्रिलोकी, अशोक, भोला, नरेश, सेनू, गौतम, प्रणीत श्रीवास्तव,राजेश, मुन्ना,धर्मेंद्र,रामानंद, अम्बर जायसवाल, दीपक आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here