Jaat 2: नए मिशन पर निकलेगा सनकी जाट, Sunny Deol ने किया जाट 2 का एलान, फर्स्ट लुक आया सामने

0
24

Jaat Sequel सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर जाट इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। जाट (Jaat) की सफलता को देखते हुए अब इसके पार्ट 2 को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं। इस बीच सनी पाजी ने खुद जाट 2 की आफिशियल अनाउंसमेंट कर डाली है और फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सनी देओल की फिल्म जाट की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक ये एक्शन थ्रिलर जमकर धमाल मचा रही है। इसके साथ ही जाट के सीक्वल को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं और हर कोई इस उम्मीद में है कि जाट की सफलता के बाद मेकर्स इसका पार्ट 2 भी लेकर आएंगे।

इस बीच अब खुद सनी देओल ने जाट के सीक्वल पर मुहर लगाकर सोशल मीडिया पर बड़ा एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जाट 2 (Jaat 2) का पहला पोस्टर भी रिवील किया है।

जाट 2 की हुई अनाउंसमेंट

गदर- एक प्रेम कथा के बाद सनी देओल दो साल पहले आई फिल्म गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब रहे थे। अब मौजूदा समय में जाट के जरिए भी सनी इतिहास दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इसको देखते हुए अब जाट 2 का एलान भी हो गया है।

दरअसल 17 अप्रैल को सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जाट के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा की है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें जाट 2 टाइटल साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अब जाट नए मिशन पर जाने वाला है।

इस अनाउंसमेंट के बाद सिनेप्रेमियों की चेहरे खिल गए हैं और जाट 2 के लिए उनकी एक्साइटमेंट अभी से बढ़ गई है। कुल मिलाकार कहा जाए तो निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और मैत्री फिल्म प्रोडक्शन हाउस का ये एक बड़ा फैसला है, जिससे मौजूद समय में फैंस के बीच जाट को लेकर बज और अधिक बढ़ सकता है। जिसका सीधा प्रभाव जाट के कलेक्शन पर भी दिखेगा।

जाट का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

जाट की रिलीज को एक सप्ताह का समय बीत चुका है। इस वीक में जाट ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। अब तक सनी देओल की इस लेटेस्ट फिल्म का नेट कलेक्शन 58 करोड़ के आस-पास पहुंच चुका है, जोकि काबिल-ए-तारीफ माना जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड में जाट 80 करोड़ के आंकड़े को पार करने की पूरी कोशिश करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here