आईटीआई रायबरेली रेल, रक्षा अथवा बीएसएनएल के अधीन की जाए– अजय अग्रवाल

0
141

 

रायबरेली। शनिवार को भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के बुलावे पर आईटीआई गेट पहुंचे | उनके साथ भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री दिलीप यादव भी मौजूद थे | गेट पर बी.एम.एस. के जिलाध्यक्ष सी.एम. सिंह के नेतृत्व में बी.एम.एस. के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया | तदुपरान्त सभी लोग प्रशासनिक भवन के सभागार में पहुंचे तथा सभागार में उपप्रबंधक श्री ए.एन. सिंह तथा अन्य अधिकारिओं ने आई.टी.आई. की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी | बी.एम.एस. के जिलाध्यक्ष श्री सी.एम. सिंह ने बताया कि वह 2022-2023 में वह स्वयं करीब दो हज़ार करोड़ का कार्य अलासा इलेक्ट्रॉनिक्स का लेकर आये थे जिसकी कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी थी | प्रबंधक निदेशक, निदेशक कार्मिक, निदेशक मार्केटिंग तथा ईकाई प्रमुख, रायबरेली उस मीटिंग में उपस्थित थे परन्तु अधिकारिओं को व्यक्तिगत लाभ न मिल पाने के कारण आईटीआई रायबरेली को इस कार्य से हाथ धोना पड़ा | यह काम अभी भी मिल सकता है। इस काम से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को काम मिलेगा तथा इस कार्य के लिए सारी मशीने रायबरेली सस्थान में उपलब्ध हैं| भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी को दिलासा दिया कि वह इस सम्बन्ध में श्री अश्वनी वैष्णव संचार,रेल,सूचना, प्रधोगिकी मंत्री से बात करेंगे तथा यह काम तुरन्त दिलवाने का प्रयास किया जायेगा ।
इसके उपरांत उपप्रबंधक ए.एन. सिंह तथा अन्य सभी ने पूरे आईटीआई संस्थान का निरीक्षण किया | सर्वप्रथम एचडीई. पी.पाईप शाप देखा जिसको किसी प्राइवेट कंपनी को किराये पर दे दिया गया है जहाँ सात लाईन मशीने लगी है ।
ऑप्टिकल फाईवर केबल उत्पादन कार्यशाला को देखा गया जिसे आईटीआई खुद चला रहा है | उसके बाद जी.पान. के ओ.एल.सी. तथा ओएनटी कार्यशाला का निरीक्षण किया गया | अधिकारिओं ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल को बताया कि पूरा परिसर तीन सौ छियासठ एकड़ का है तथा वर्तमान में लगभग तीन सौ पच्चीस कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें 200 के करीब तकनीकी कर्मचारी हैं |
भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी के समक्ष कहा कि वह आईटीआई रायबरेली ईकाई को रेल,रक्षा, अथवा बीएसएनएल के अधीन कराने का प्रयास करेंगे जिससे कि लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से कार्य मिल जाये तथा यह ईकाई रायबरेली के विकास में योगदान दे सके ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here