आईटीसी सैवलॉन ने लॉन्च किया अपने पोर्टफोलियो के साथ हैंडवाश का नेक्स्ट जनरेशन

0
200

नई दिल्ली, जीवाणुओं से रक्षा के लिए अपनी प्रभावकारिता के लिए मशहूर आईटीसी सैवलॉन ने अपने 90प्रतिशत प्राकृतिक मूल की सामग्री पोर्टफोलियो के साथ हैंडवाश का नेक्स्ट-जनरेशन लॉन्च किया है। नए फायदों से भरपूर आकर्षक नए पैक में सैवलॉन हैण्डवाश ने कोमल, नमीयुक्त हाथों के त्वचा-अनुकूल फायदों के साथ अपने विश्वसनीय जीवाणु से रक्षा के गुण को बहाल रखा है। इसे ‘नो नैस्टीज’ फार्मूलेशन से बनाया गया है, जिसमें पराबेन, सिलिकॉन, ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन नहीं हैं।
समीर सतपथी, डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि हमने यह अक्सर सुना है कि बदलाव ही एक ऐसी चीज है जो सतत होती रहती है और हमारा ऐसा विश्वास है कि प्यार और देखभाल ही सतत होने वाली एकमात्र ऐसी चीज है जिनमें अनंत काल से कोई बदलाव नहीं आया है। सैवलॉन ऐसी देखभाल और पालन-पोषण करने वाले हाथों के सम्मान में नए सिरे से हैंडवॉश के पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करके तैयार किया गया है। उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसने गहरी उपभोक्ता अंतर्दृष्टि का लाभ लेना जारी रखा है और उद्देश्यपूर्ण नवाचार को आगे बढ़ाने में अग्रणी है एक नए लुक में सैवलॉन हैंडवॉश के पोर्टफोलियो, डिजाइन और 90प्रतिशत प्राकृतिक मूल की सामग्री के साथ स्किन-फ्रैंडली फॉर्मूलेशन पेश करते हैं ताकि पालन-पोषण और देखभाल करने वाले उन हाथों की सुरक्षा और देखभाल करना संभव हो सके।”
कैनाज कर्माकर और हर्षद राजाध्यक्ष, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया ने कहा कि जब घर में कोई बच्चा होता है, तो बच्चे की देखभाल और पोषण के लिए माँ के हाथ किसी सुपरवूमन के हाथ बन जाते हैं। बच्चे के इर्द-गिर्द हर छोटे बड़े काम के लिए उनके हाथ लगातार हाइ-परफॉर्मेन्स मोड में होते हैं। इस चरण में, हमें यह महसूस हुआ कि हाइ-परफोर्मेंस की विश्वसनीयता के साथ हमारे हैंडवॉश उन हाथों की देखभाल के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस विजन को साकार करने के लिए हमारे प्रतिभाशाली डायरेक्टर, अफशान ने बहुत सोच-समझकर फ्रिट्ज और जयेश की टीम का चुनाव किया, जिन्होंने फिल्म में इस आइडिया के मूल भाव को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया है।’”
90प्रतिशत प्राकृतिक मूल की सामग्री और ऑरेंज इसेन्स एलो वेरा तथा हर्बल इसेन्स जैसी सामग्रियों से बने इसके 3 वैरिएंट व्यक्तिगत पसंद के लिए तैयार किये गए हैं सैवलॉन डीप क्लीन हैंडवॉश का विशेष तौर पर डिजाइन किया गया तेज झाग-तेज धुलाई फार्मूला। सैवलॉन की ओर से पहली बार पेश किया गया यह वैरिएंट सुपरबग से सुरक्षा प्रदान करता है। इससे धोने के बाद त्वचा पर सिट्रस सुगंध के साथ ताजगी का अनुभव होता है। सैवलॉन मॉइश्चर शील्ड हैंडवॉश फूलों की हल्की खुशबू के साथ हाथों को कोमल और नमीयुक्त अहसास देता है सैवलॉन हर्बल सेंसिटीव हैंडवॉश का पीएच बैलेंस्ड फॉर्मूला संवेदनशील हाथों की देखभाल के लिए त्वचा पर हल्का होने के लिए क्लिनिकली टेस्टेड है।
महामारी के बाद, ग्राहकों के साथ गहराई से बातचीत के माध्यम से और इन-हाउस कन्ज्यूमर इनसाइट्स सिक्स्थ सेंस टीम द्वारा चिन्हित डिजिटल ट्रेंड्स की सहायता से भारतीय उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों का निरीक्षण किया गया। जबकि कीटाणुओं से सुरक्षा इसके मूल में बना रहा, वहीं नए दौर के भारतीय उपभोक्ता को सुरक्षा से आगे अन्य लाभ की भी तलाश थी। उपभोक्ताओं ने ऐसे समाधान की खोज आरम्भ की?जो त्वचा-अनुकूल हों, प्राकृतिक सामग्री से भरपूर हों और जो उनके हाथों की देखभाल कर सकें। ग्राहक केन्द्रीयता में नई अभिकल्पना और सोच में अग्रणी, आईटीसी सैवलॉन के लिए एक बार फिर तौर-तरीकों को पुनः परिभाषित करने का सही था।
देखभाल करने वाले हाथों का योग्य सम्मान करते हुए सैवलॉन ने एक नया हैंडवॉश फिल्मलध् कैंपेन लॉन्च किया है। इस फिल्म की संकल्पना ओगिल्वी इंडिया द्वारा तैयार की गई है। इसमें काव्यात्मक कहानी के माध्यम से देखभाल और पालन-पोषण करने वाले हाथों, विशेष रूप से एक माँ के हाथों को सलाम किया गया है। यह देखभाल और सुरक्षा के महत्व को खूबसूरती से बयाँ करती है। विजुअल्सा के माध्यम से प्राप्त होने वाला इसका भावनात्मक और संवेदी अनुभव हर व्यक्ति महसूस कर सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here