अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में अमर जवान कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय, क्षेत्रीय अभिलेखागार तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस 18वीं बटालियन, प्रयागराज के द्वारा संयुक्त रूप से कारगिल युद्ध में शहीद हुये अमर सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रधुन के साथ श्रद्धांजलि एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया ITBP की 18 वीं बटालियन के बैण्ड ने विभिन्न राष्ट्र धुन बजा कर राष्ट्र भाव जागृत किया
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज जनपद के कारगिल युद्ध विजेता एवं पूर्व सूबेदार थलसेना श्याम सुन्दर पटेल जी ने कहा कि आज ही के दिन भारत के सैनिक कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त किये थे। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिये गौरव का है। सीमा पर देश के जवान अति संघर्षो का सामना कर मातृभूमि की रक्षा में डटे रहते हैं अतः उन समस्त सैन्य वीरों को नमन करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्ययता पूर्व विधायक फाफामऊ प्रभाशंकर पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर डाक्टर नीलिमा मिश्रा ने काव्य पाठ किया कारगिल के अमर शहीदों की याद में आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्र के उन महान सपूतों को समर्पित है, जिन्होने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है। इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी-संस्कृति विभाग गुलाम सरवर राकेश वर्मा, हरिश्चन्द्र दुबे, डा० शाकिरा तलत विकास यादव, रोशन लाल, मो० सफीक आदि उपस्थित रहे। उपस्थित कवियों में अभिषेक केसरवानी, जय अवस्थी, नीलिमा मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा चेतना चितेरे आदि उपस्थित रहे।