0
417

इटली के एक गांव में 80 रुपए का मकान

इटली में जा कर रहना कई लोगों का सपना हो सकता है। अब इटली के द्वीप सिसिली की एक नगर परिषद विदेशियों की वहां बसने में मदद कर रही। और ये सब बेहद मामूली क़ीमत पर किया जा रहा है। इस ख़ास गांव में बसने की क़ीमत है एक यूरो यानी क़रीब 80 रुपए।

सिसिली के ग्रामीण इलाके के एक गांव संबूका के अधिकारियों ने 2019 में लगातार कम होती आबादी की समस्या से निपटने के लिए एक ख़ास योजना की घोषणा की। उन्होंने तय किया कि गांव में ख़ाली पड़े पुराने ख़स्ताहाल मकानों को मात्र एक यूरो यानि लगभग 80 रुपए में बेच दिया जाए।

यूरोप के कई छोटे कस्बों और गांवों की तरह संबूका में भी समय के साथ आबादी बहुत कम होती गयी है और फिलहाल इस गांव की आबादी मात्र 5,800 है क्योंकि यहां के स्थानीय लोग या तो नज़दीकी शहरों या फिर विदेशों में बसने चले गए हैं।

इसलिए संबूका की नगर परिषद ने पुराने ख़ाली पड़े मकान ख़रीद कर दुनिया भर के लोगों को यह मकान कम क़ीमत पर बेचने का फ़ैसला किया है ताकि नए लोगों को यहां बसने के लिए आकर्षित किया जा सके।

सुंदर घर बसाने के सपना
नतीजतन दुनिया के दूसरे इलाकों और समुदाय के लोगों को यहां आकर अपने सपनों का घर बसाने का अवसर मिला। संबूका के महापौर लियोनार्डो सिकासियो कहते हैं, ‘पहले नगर परिषद ने क़ानूनी कार्यवाही पूरी करके यह मक़ान ख़रीदे। उसके बाद पहले 16 मकान नीलाम किए गए। यह सभी मकान विदेशियों ने ख़रीदे। यह योजना सफल हुई। दुनिया भर से कई कलाकारों ने इसमें रुचि दिखाई और संबूका आकर बसने लगे।’

संबूका के उप महापौर और आर्किटेक्ट ज्यूसेप कैसियोपो कहते हैं, ‘जिन लोगों ने ये मकान ख़रीदे हैं उनमें कई संगीत और नृत्य कलाकार हैं, पत्रकार और लेखक हैं और यह अच्छी अभिरुचि वाले लोग हैं। वो यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को सराह सकते हैं।’

संबूका की एक निवासी मारिसा मोंटलबानो कहती हैं, ‘विश्व भर के लोगों ने हमारे गांव और हमारी संस्कृति में रुचि दिखाई। अब तक 60 मकान बेचे जा चुके हैं।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here