कम से कम 06 माह का समय लगेगा अपार आईडी बनने मे : जिलाधिकारी

0
5
समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा की टटोली नब्ज
अपार आईडी को विद्यालयों पर ना बनाए अनावश्यक दबाव : अजय श्रीवास्तव  

ललितपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण एवं प्रगति की समीक्षा जिला षिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीएसए ने संचालित विभिन्न योजनाओं में पाठ्य पुस्तक वितरण, डी.बी.टी., मध्यान्ह भोजन, पी.एम.श्री विद्यालय, ऑपरेशन कायाकल्प, जर्जर विद्यालयों के मूल्यांकन एवं ध्वस्तीकरण की प्रगति पी.एम.श्री. एवं परिषदीय विद्यालयों में प्रेषित कम्पोजिट ग्राण्ट के उपभोग की स्थिति, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जखौरा में निर्माणाधीन हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण एवं परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन उपलब्ध कराये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं निर्धारित समय अवधि समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिये गये। साथ ही अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को जर्जर विद्यालयों के मूल्यांकन को शीघ्र ही बीएसए को उपलब्ध कराने के साथ अधिषाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को एक सप्ताह में अविद्युतीकृत परिषदीय विद्यालयों (43 विद्यालय जिनके आगणन की धनराशि जमा की जा चुकी है।) में विद्युत संयोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र में आ रहे अवरोध को शीघ्र ही दूर करने के निर्देश सीएमओ को दिये गये है। बैठक में सीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, डीपीआरओ, सभी बीईओ, समस्त जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान आदि उपस्थित रहे। अन्त में बीएसए रणवीर सिंह ने आभार जताया।

अपार आईडी के संबंध में बैठक में हुई विशेष रूप से चर्चा 
विद्यालय द्वारा तैयार की जा रही अपार आईडी के संबंध में बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई।आईडी बैठक में विद्यालयों के प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट विद्यालयों की अपार आईडी बनाने की गति धीमी है, जिस कारण जनपद की प्रगति प्रभावित हो रही है. इस पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांति विद्या मंदिर के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा अपार आईडी बनाने में तमाम विसंगतियां सामने आ रही हैं। उनको दूर किए बिना अपार आईडी का कार्य कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं है, आधार का नाम और बच्चे के प्रवेश रजिस्टर के नाम में भिन्नता है आधार मे सुधार के कार्य के लिए आधार केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुधार नहीं हो पा रहा है। इन सबके चलती है अपार आईडी बनने में दिक्कत आ रही है।

विद्यालयों को नहीं दिया गया किसी तरह का प्रशिक्षण

विद्यालयों को अपार आईडी बनाने के लिए किसी तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था विभाग के द्वारा नहीं की गई। जिसके कारण कई विद्यालयों ने अपार आईडी बनाने का काम शुरू भी नहीं कर पाया है। विभागीय उदासीनता के कारण एवं असहयोग के कारण अपार आईडी के कार्य में दिक्कत आ रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here