विपक्ष एकजुट नहीं होगा तब तक वर्तमान सत्ता को हटाना मुश्किल – विभूति नारायण

0
542

अवधनामा संवाददाता

निजामाबाद /आजमगढ़। निजामाबाद तहसील स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आजमगढ़ के कैंप कार्यालय पर पार्टी के जिला मंत्री कामरेट जितेन्द्र हरि पाण्डेय ने प्रख्यात स्तंभकार एवं प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष। पूर्व डीजीपी श्री विभूति नारायण राय की प्रेस वार्ता कराई। उपस्थित पत्र प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देते हुए श्री राय ने प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस अभिरक्षा में हत्या को बहुत ही निराशाजनक बताया । लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में पूछने पर उन्होने कहा की विपक्ष एकजुट नहीं है और जब तक विपक्ष एक जुट नही होगा तब तक वर्तमान सत्ता को हटाना मुश्किल है। तहसील स्थित भाकपा कार्यालय पर प्रयागराज की घटना पर आधारित सवालों का जवाब श्री विभूति नारायण राय ने बहुत ही बेबाकी के साथ दिया उन्होंने कहा की अभी जांच शुरू हुई है कुछ लोगो को सस्पेंड किया गया है ।जिसकी गंभीरता से जांच हो और लिप्त पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के साथ ही उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाए अतीक और उसके भाई को मारने वाले तीनों वांछित व्यक्तियों को पुलिस ने जिंदा पकड़ा ये अच्छी बात है। इनके पास से सारी सूचनाएं जांच में प्राप्त कर विवेचना में आसानी होगी वे तीनों सामान्य व्यक्ति लगते है इनके पास अत्याधुनिक हथियार कहा से कैसे सुलभ हुआ ये जांच का विषय है । वर्तमान परिवेश के सवाल पर श्री राय ने कहा की देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है सांप्रदायिक सौहार्द का क्षेत्र सिमट रहा है।धार्मिक कट्टरता व उन्माद बढ़ रहा है पिछले दिनों अतीक व उसके भाई की हत्या के बाद उसे भी सांप्रदायिक रूप दिया गया। ऐसी स्थित का खामियाजा सामान्य नागरिक और देश भक्त लोगों को भुगतना पड़ता है ।
इलाहाबाद की घटना में शामिल व्यक्ति एक सामान्य अपराधी लग रहे थे इनके पास से मंहगे हथियारो की बरामदगी और इनके पीछे किसका हाथ है जो गंभीर जांच का विषय है। अंत में एक सवाल के जवाब में 2024 लोकसभा चुनाव के संबंध में श्री राय ने कहा कि विपक्ष आपस में बंटा हुआ है यदि विपक्ष एकजुट होता है तो मुकाबला तगड़ा हो सकता है।और विपक्ष बटा रहेगा तो वर्तमान सत्ता को हटाना मुश्किल होगा।प्रेस वार्ता में श्री राय के साथ भाकपा आजमगढ़ जिला मंत्री जितेन्द्र हरि पाण्डेय ,हरिगेन राम, अजय कुमार तिवारी ,अशोक यादव,साक्षी पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here