अंबेडकर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बोले कांग्रेस विधायक
महराजगंज। बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों से लोगों को अवगत कराया। अपने विधानसभा क्षेत्र फरेंदा मुख्यालय पर महराजगंज तिराहे पर स्थित बाबा साहेब के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा बाबा साहेब के लिखित संविधान के चलते समाज के तमाम वंचित वर्ग के लोगों को बहुत सारे अधिकार प्राप्त है। इसमें आरक्षण एक ऐसी व्यवस्था है जो पिछड़ों को दलितों को समृद्ध जीवन का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा अफसोस आज देश की मौजूदा हुकूमत इस संविधान को बदलने की साज़िश रच रही है।
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा पिछड़े,वंचितो,अल्पसंख्यकों और दलित समाज के बल पर हमारे नेता राहुल गांधी भाजपा के इस साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के लिखित संविधान पर हमला करने वाले ये लोग चाहे जितना अंबेडकर का नाम जप लें,इनके मन में कुछ और ही है। लेकिन आप सब वह ताकत हैं जो संविधान बदलने की नियत रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
इसके पहले बृजमनगंज क्षेत्र में जितेंद्र कुमार भीम आर्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बाबा साहेब पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अलावा पूर्व प्रधान रघुनाथ द्वारा अम्बेडकर पार्क मुजुरी,अरविंद मौर्य द्वारा मथुरा नगर,अमित राज गौतम द्वारा आयोजित कार्यक्रम बड़हरी,रामू अर्कवंशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेलौही चौराहा तथा धर्म सिंह चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेलसड़ में भी विधायक श्री चौधरी ने शिरकत कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए। अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित क्रमवार कार्यक्रमों उनके साथ राजेश मौर्या, अरविन्द मौर्या, गंगा पासवान, आर.एल मौर्या, लाल जी, संतराम भारतीय, युवराज गौतम, सुरेश प्रसाद, राजन शुक्ला, अमर मनी पासवान, शिवदयाल भारतीय, अनिल मौर्या, अनिल पासवान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा,पूर्व प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सपा नेता दिलीप चौधरी , पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राकेश यादव , ईश्वर यादव, लड्डू प्रधान,श्री बगेदू, श्री अखिलेश मौर्या, रामललित मौर्या, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव,, मो. सफीक प्रधान , अजय कुशवाहा, कृष्णा, आनन्द गौतम, संजय राव, फौजदार , अवधेश भारती, महेन्द्र भारती , अरुण जायसवाल, योगेश धर दूबे,कलीम इद्रीशी, दर्शन चौधरी आदि शामिल रहे। फरेंदा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन युवा शिक्षक व अंबेडकर विचार वादी भीमसेन गौतम ने किया।