गांव में लोगों का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक- आशु 

0
125

It is very important to be aware of the people in the village- Ashu

अवधनामा संवाददाता

जन जागरूकता अभियान के तहत लगातार चला रहे कार्यक्रम  
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को सैनिटाइज करा कर रहे मास्क का वितरण 
गांव गांव जाकर लोगों से समय पर वैक्सीन लगाने का कर रहे निवेदन 
 सोनभद्र(Sonbhadra) भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओं ने घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत-बकौली के गाँव-मोराही, मैड, पठका, पनौली, चोरट,अतरौली में जाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर लोगों को सैनिटाइज कराते हुए उनको जागरूक करने के साथ मास्क का वितरण किया । साथ ही निवेदन भी किया की सभी लोग समय पर टीका लगवा ले, जो पहला टीका लगवा चुके हैं वह दूसरा टीका भी समय पर लगवा ले और जिन्हें पहला टीका भी नहीं लगा है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण अवश्य करा लें, क्योंकि इस महामारी में टीकाकरण होना अति आवश्यक है । जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से सज्ञान आ रहा है कि आगे तीसरी लहर में डेल्टा प्लस जो वायरस है उसकी संभावनाएं दिख रही हैं उसके पहले ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करा लें और जिन्होंने टीकाकरण अपना करा लिया है वह दूसरों को भी जागरूक करने का काम करें ।आशु दुबे ने कहा कि गांव में जाने पर वहां के स्थानीय समस्याएं भी निकल कर सुनने में आ रही हैं जो वहां के रहवासी कह रहे हैं कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है,इस महामारी में जहां लोगों के रोजगार खत्म हो गए, इनकम काफी घटी है, डीजल/पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ने से महंगाई भी चरम सीमा पर है इस स्थिति में कहीं आने जाने में भी किराए में भी बढ़ोतरी हुई है सरकार को इस विषय में भी सोचना चाहिए ।सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें आगे आना चाहिए लोगों का सहयोग करना चाहिए लेकिन इस विपरीत स्थिति में कांग्रेस लोगों का मदद कर रही है । विधानसभा घोरावल के निवासी गौतम आनंद ने कहा कि इस महामारी में सबसे ज्यादा परेशान नौजवान हुआ है,जहाँ नए रोजगार का सृजन नहीं हुआ वही करोङो युवा बेरोजगार भी हो गए और आज नौजवान दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है । नौजवानों को लेकर कोई ऐसी नीति सामने नहीं आ रही जिससे लगे कि उसका भविष्य सुरक्षित है । मुख्य रूप से साथ में रहने वालों में अजय मौर्या, सूरज वर्मा ,अनिल कुमार उपस्थित रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here