तम्बाकू सेवन करना बहुत ही खतरनाक है इससे बहुत तरीके की बीमारियां शरीर में होती है = दिपेंद्र कुमार सिंह

0
546

अवधनामा संवाददाता

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिवर का आयोजन गया

लखीमपुर खीरी -रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज शहाबुद्दीनपुर विकास खंड (कुंभी )गोला में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिवर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अपराह्न 2 बजे से किया गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिपेन्द्र कुमार सिंह अपर जिला जज ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा हम भी सामान्य से परिवार से है आप लोगों के बीच में आने का मौका मिला आज कल तकनीकी का जमाना है साइबर क्राइम को रोकना होगा,सही जानकारी के द्वारा ,उन्होंने कहा कि न्याय विभाग में भी लड़कियों के लिए अच्छे अवसर है पीसीएस जे व एच जे एस के जरिए । उन्होंने यह भी कहा आज तम्बाकू निषेध दिवस है उन्होने कहा की तम्बाकू सेवन करना बहुत ही खतरनाक है इससे बहुत तरीके की बीमारियां शरीर में होती है। थोड़े से समय के दिखावे के लिए हम लोग गलत चीजों का सेवन करते है जिसके परिणाम हमे पहले से ही पता होता है फिर भी उपयोग करते है इस पर रोक लगाना होगा कार्यक्रम में बोलते हुए विनोद गुप्ता तहसीलदार गोला ने कहा प्रधानमंत्री समृद्धि योजना में अपना नाम किसान 10जून तक बढ़वा सकता है। उन्होंने कहा तम्बाकू खाने से बहुत नुकसान है और हम सब जब कोई भी तम्बाकू खरीदता है उसपर हमेशा लिखा रहता है की तम्बाकू खाना हानिकारक है लेकिन फिर भी खाते है सिगरेट बीड़ी तंबाकू से दूर रहना होगा तभी हमारा समाज सुधरेगा इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से कय्यूम जरवानी, सर्वेश वर्मा प्रधानाचार्य,अनुज कुमार , सोनकर नायब तहसीलदार, खण्ड विकास कार्यालय से ए डी ओ सी, एस ओ हैदराबाद चौकी इंचार्ज अजान समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाई डी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर हेमंत सोनकर पाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ के साथ मानवता और आचरण भी अच्छा होना जरूरी है कार्यक्रम में आए हुए लोगों को नि:शुल्क विधिक जानकारी दी गई स्वागत गीत व सरस्वती वंदना एवं संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत करने वाली साक्षी पांडे ,शिवानी जयसवाल वर्तिका सिंह, प्रगति मिश्र ,रीमा ,छाया ,शशि,रिचा , काजल मंसूरी ,मुस्कान ,अंशिका आकांक्षा सभी विद्यालय की छात्राओं को अपर जिला जज के द्वारा सम्मानित किया शिविर में आए हुए प्रबुद्ध जनों ने आए हुए अतिथियों को फूल माला पहना कर व बुकें देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत बाजपेई ने किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार विद्यालय के एमडी/पूर्व अध्यक्ष,छात्रसंघ वाईडी कालेज संदीप वर्मा/सदस्य,जिला पंचायत खीरी ने बताया कि विद्यालय द्वारा करीब प्रति वर्ष 12 कार्यक्रम सामाजिक किए जाते है जिनसे विद्यालय के छात्रों के साथ अभिभावकों को भी लाभ होता है विद्यालय प्रबंधक संजय वर्मा ने विद्यालय परिचय कराते हुए बताया कि इस बार विद्यालय का रिजल्ट 100%रहा विद्यालय के छात्र/ छात्राओं में 5 छात्र/ छात्राएं ऐसे है जिन्होंने 90%से ऊपर अंक प्राप्त किए और 70%से 80% अंक पाने वाले लगभग 40 छात्र/छात्राएं तथा 80% से 90% अंक पाने वाले 30 छात्र/छात्रा ।विद्यालय अच्छे अनुशासन और बेहतर रिजल्ट के लिए जाना जाता है इस अवसर पर दीपेंद्र कुमार सिंह अपर जिला जज जी के द्वारा एक संतरे का पौधा भी लगाया गया इस अवसर पर श्रद्धा, पंकज, शरद सिंह ,धीरेंद्र पाल ,आलोक मिश्रा, शिवम राठौर, शिवम वर्मा, सुभाष वर्मा, पंकज वर्मा ,प्रदीप वर्मा ,अशोक प्रधान, नारायण प्रसाद त्रिवेदी ,दिनेश यादव, पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश वर्मा, किशोरी लाल, आशीष वर्मा ,प्रशांत वर्मा, प्रदीप शुक्ला, शुशील कुमार सहित आदि लोग प्रमुख रूप से गोष्ठी में मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here