मतदाताओं के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है : डीएम

0
159

अवधनामा संवाददाता

सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से करें

मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के क्रम में सोमवार को मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन उदित नारायण इण्टर कालेज/उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना में दो पालियों में संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से वार्ता किया। प्रशिक्षण दौरान मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से 102 मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, पिंक पेपर सील एवं रबर स्टैम्प, मतदाता रजिस्टर (17 क), एड्रेस टैग, लाख (लाह), मुहर पैड, एरोक्रास मार्क, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्नरेबुल मतदेय स्थल/ मजरा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, समस्त फार्म एवं लिफाफे, डमी बैलेट यूनिट के बारे में प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान पी.पी.टी. के अतिरिक्त ई.वी.एम. के प्रयोग संबंधी समस्त जानकारी दी गई तथा मतदान कार्मिकों से निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों, विभिन्न तरह के लिफाफे, सील, पीठासीन डायरी तथा मॉकपोल के बाद अपनाए जाने वाली प्रक्रिया क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) के बारे में भी सरलता पूर्वक जानकारी देने उपरांत प्रशिक्षणार्थियों मतदान कार्मिकों से विभिन्न तरह के प्रश्न भी पूछे गए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया की पीठासीन अधिकारी संपूर्ण मतदेय स्थल के प्रभारी रहेंगे। मतदान अधिकारी प्रथम मतदाता की पहचान एवं मतदाता सूची के चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। मतदान अधिकारी द्वितीय अमिट स्याही लगाएंगे एवं मतदाता रजिस्टर भरेंगे। इसी तरह मतदान अधिकारी तृतीय के दायित्वों से भी प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है तेज धूप से बचने के लिए सर पर कपड़ा अवश्य रखें तथा लगातार पानी/नींबू, ओआरएस पीते रहे जिससे कि शरीर में पानी की कमी ना रहे। हम सभी को पूर्ण मतदान बिल्कुल निष्पक्ष होकर संपन्न करना है। उन्होंने कहा की पार्टी रवानगी के दिन सुबह आकर अपने निर्वाचन संबंधी वीवीपीएटी, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट मशीन प्राप्त कर ले जिससे कि दोपहर की गर्मी से बचा जा सके तथा सभी मतदान केन्द्रों पर जाने के लिए वाहनों (बस) की उचित व्यवस्था की गई है, जिससे कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने हेतु आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रशिक्षण के दौरान अगर किसी को कोई डाउट/कन्फ्यूजन हो तो अपने मास्टर ट्रेनर से उसे तुरंत पूछे। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे भी अवगत कराए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हे मतदान प्रतिशत भरने हेतु एम.पी.एस. एप के बारे में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों को सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने सहित आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लेने की अपेक्षा की। कहा कि पूरा जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय ढंग से तथा पारदर्शी, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा केवल एक ही उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल प्रदान करना जिससे कि वह घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मतदान कार्मिकों को निर्वाचन दौरान कार्मिकों की भूमिका उनके महत्व पर के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण 26 मई तक चलेगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन दोनो पालियों में मिलाकर 1664 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना में रखा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here