अवधनामा संवाददाता
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस में मिलान फाउंडेशन ने किशोरियों को किया जागरूक
बांदा। जिले में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिलान फॉउंडेशन के तहत कार्यक्रम के माध्यम से किशोर किशोरियों को जागरूक किया गया गया। इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य ये है शिक्षा .स्वस्थ्य .भोजन .में खेलकूद में बेटियों को भी बराबर का हक़ मिले मिलान फाउंडेशन की फैलो मुबीना का कहना है समाज में बेटी और बेटे के हो रहे भेदभाव को मिटाना हम सब की ज़िम्मेदारी है और ये शुरुआत हमें अपने घर से अपने आप से ही करना पड़ेगी आज समाज में बेटी को पेट में ही मार दिया जाता है जब बेतिया जीवित ही नहीं होगी तो हमारे समाज का अंत निश्चित है क्युकी महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक है कार्यक्रम का सञ्चालन ईल्मा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में चीना जी का कहना है की जबसे मिलान कार्यक्रम से जुड़े है हम सब अपने हक़ अधिकारों को समझने लगे है रूबी जी द्वारा संविधान के बारे में बताया गया व कार्यक्रम का समापन एक नारे के साथ किया गया बेटियां क्यों मौन है।