अवधनामा संवाददाता
– भाजपा के कार्यकर्ता वर्ग का दूसरा दिन।
– प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज,पहुँचेंगे केशव प्रसाद मौर्य
बाराबंकी। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रशिक्षण से ही राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है।कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद से नहीं अपितु राष्ट्रवाद के मूलमंत्र पर चलती है।
डिप्टी सीएम मंगलवार को सूरजा गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन चतुर्थ सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पिछले छः वर्षो में अन्त्यदेयी पहल विषय पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी सरकार की गरीबों को समर्पित उज्ज्वला, स्टैंड अप इंडिया, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, जीवन बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी दर्जनों योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि कड़े व ऐतिहासिक फैसलों के कारण मोदी सरकार का विश्व पटल पर तिरंगा शान से लहरा रहा है। कहा श्यामाप्रसाद मुखर्जी का देश को एक सूत्र में बांधने व दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय विचारधारा अब करोड़ो लोगों तक पहुँच रही है। मोदी सरकार की पारदर्शी, सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी योजनाएं गरीबों, वंचितों, शोषितों व किसानों की जीवन शैली में आमूल-चूल परिवर्तन ला रही हैं।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प की बदौलत ही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ने लाखों देशवासियों की जिंदगी बचा ली है। इसके पूर्व भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि भाजपा बूथ से भी नीचे पन्ना प्रमुखों तक जा पहुँची है।कहा भाजपा समाज की सेवा के लिए बना एक राजनैतिक संगठन है जिसने कोरोना महामारी के समय सेवा करने की अद्वितीय पहल की। प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग विषय पर अपनी बात रखी। इसके अलावा शंकर लोधी, श्रीकांत कटियार, मानस मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, शरद अवस्थी, बैजनाथ रावत, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, सन्तोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, आशुतोष अवस्थी, रोहित सिंह, आमिर अली, सर्वेश अवस्थी, उमेश मिश्रा, रचना श्रीवास्तव, रामेश्वरी त्रिवेदी, लकी सिंह, आकाश पांडे, रवि रावत, धर्मेंद्र यादव, शशि गुप्ता, करुणेश वर्मा, डॉ अंजू चन्द्रा मौजूद रहे।
Also read