टीम भावना से हर लक्ष्य पाना मुमकिन – बीईओ 

0
77

 

 

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। सरकार की मंशा के अनुरूप प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर तथा चाक चौबंद करने के उद्देश्य से बकुलहिया प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में प्रधानाध्यापक,शिक्षक, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की शिक्षक संकुल की आवश्यक  मासिक बैठक हुई। जिसमें तकनीकी आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया।
गुरुवार को विकास खंड कप्तानगंज के न्यायपंचायत पेमली अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय बकुलहिया में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की बैठक हुई जिसमें पेमली न्याय पंचायत अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों ने अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया। बीईओ ने अपने अध्यापकों को शासन की गाइडलाइंस को ध्यान में रख कर निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। इस मिशन को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टीम एआरपी के विनोद कुमार ओझा, संकुल प्रभारी मनोज मद्धेशिया, अमोल कुमार राव, सुखराम और विनोद कुमार की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी गुरुजन एक टीम भावना के तहत काम करते हैं तो कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है। आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह को ध्यान रखते हुए बच्चों को रेडनेस किया जा सकता है। इस अवसर पर गंगेश्वर त्रिपाठी, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, निशा सिंह, सीमा सिंह सहित न्याय पंचायत के सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here