मुल्क की सलामती के लिए हर मुमकिन कोशिश करना हमारा फ़र्ज़ है। मुफ्ती इरफान फिरंगी महली

0
132
12 रबी उल अव्वल के अवसर पर मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।
30 नवंबर लखनऊ। ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में हर साल हजरत शाह मीना शाह रहमतुल्ला अलैहे की दरगाह  मे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाता था जो मेडिकल क्रॉसिंग होता हुआ ज्योतिबा फूले पार्क पर पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी में परिवर्तित हो जाता था ,परंतु कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक इस साल जुलूस ए मोहम्मदी ना निकालकर दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना शाह मे सिर्फ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया जिस की सरपरस्ती मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने की।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगाज़ कारी यार मोहम्मद की तिलावत ए पाक से हुआ। कारी मसूद रजा , मौलाना मुदस्सिर साहब, सैयद फाज़िल मसूदी ने नात ए पाक का नज़राना पेश किया।
जलसे को खिताब करते हुए मुफ्ती अबुल इरफान फिरंगीमहली सरपरस्त ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने फरमाया कि कुरान मे बताया गया है कि अल्लाह ताला ने मोमिनो पर बड़ा एहसान किया है जबकि उनके पास नबी ए रहमत उल लिल आलमिन को भेजा ताकि वह दुनिया में इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम आम करें और एक अल्लाह की इबादत करें। कुरान ने यह भी बताया है कि बेशक अल्लाह ताला और उसके तमाम फरिश्ते नबी ए रहमतुल लिल अलमीन पर दुरुद ओ सलाम भेजते हैं,  अरे मोमिनो तुम भी पूरे अदब ओ हेतराम के साथ उन पर दुरुद ओ सलाम भेजो । इसीलिए महफिले मिलाद का आयोजन किया जाता है ताकि अल्लाह के हुक्म के मुताबिक नबी पर दुरुद ओ सलाम का नज़राना पेश किया जाए तमाम फरिश्तों की तरह, और जो नबी का पैगाम है प्यार मोहब्बत इंसानियत उसको ऑम किया जाए, जुल्म ज्यादती को मिटाया जाए।
मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने अपने बयान में कहा कि कुरान में यह भी बताया है कि अपने मुल्क की सलामती के लिए हर मुमकिन कोशिश करना हर मुसलमान पर फ़र्ज है , इसी बिना पर कोविड-19 की गाइड लाइन पर अमल करते हुए हम ने जुलूस ए मोहम्मदी को स्थगित किया है और दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना की बारगाह में जश्ने ईद मिलादुन्नबी कॉविड 19 की गाइड लाइन पर अमल करते हुए ज्यादा भीड़ जमा नहीं की गई है और एहतियाती तदबीर के साथ अपने नबी की बारगाह में दुरुद ओ सलाम भी पेश किया यही पैगाम ए में मोहब्बत नबी ए करीम सल्लल्लाहो वाले वसल्लम का है जिसको आप को अपने जिंदगी पर लागू करना है। जिसकी मदद से मुल्क की हिफाज़त का सामान इकट्ठा हो ,मुल्क की तरक्की हो तो आपकी तरक्की हो और इंसानियत का परचम लहराये।
सैयद अहमद नदीम जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने तमाम श्रद्धालुओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सब ने ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की अपील पर जुलूस ए मोहम्मदी ना निकालकर अपनी कुर्बानी जो अपने देश के प्रति व्यक्त किया है उसका हम सभी ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारी आभार व्यक्त करते हुए यह यकीन दिलाते हैं के इंशा अल्लाह अगले साल जुलूस ए मोहम्मदी इन्हीं शाहे राहों पर बहुत ही शान और शौकत से निकाला जाएगा।
 मुफ्ती इरफान फिरंगी महली ने जश्न के बाद खासतौर से मुल्क की सलामती तरक्की और प्यारो मोहब्बत अमन-चैन के लिए खुसूसी दुआ फरमायी और सलातो सलाम के साथ जलसा संपन्न हुआ।
इस प्रोग्राम में खासतौर से शरीक होने वालों में उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन शेख शाकिर अली मीनाई उर्फ बाबू मियां , सय्यद इकबाल हाशमी , डॉक्टर एहसान उल्लाह , मौलाना अफ्फान मियां फिरंगीमहली ,सैयद राशिद मेराज लीगल एडवाइजर, फैजान फिरंगीमहली मीडिया इंचार्ज, फाकिर मीनाई , नासिर मिनाई, कारी शकील निजा़मी, कारी रौशन उल कादरी , दिलशाद खदरा वगैरह थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here