अवधनामा संवाददाता
ग्राम निवादा में जलसे का हुआ आयोजन
बांदा। बीती रात ग्राम निवादा ज़िला में एक अजीे़मुश्शान जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे व आलिही वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमें उलमा और नात ख़्वाँ शामिल हुए। जलसेे का आयोजन शोबए तबलीग़ दारुल उलूम रब्बानियाँ और गाँव वालों की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर ह़ज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद वाजिद रब्बानी साहब ने फ़रमाया कि मरने से पहले कुछ ऐसा काम कर जाओ कि ख़ुदा को मुँह दिखा सको। हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी साहब ने फ़रमाया कि हर मुसलमान मर्दाे औरत पर ज़रूरियाते दीन सीखना फ़र्ज़ है और अपने हर पड़ोसी का ख़याल रखना ज़रूरी है। सैय्यद आदिल मसूदी, सैय्यद ग़ुफ़रान रब्बानी ने नात व मनक़बत पेश की। जलसे में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब सराहा और खुशी का इज़हार किया।शोबए तबलीग़ के अमीर मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी साहब के हुक्म पर और गाँव के लोगों ने जलसे को सजाया।जलसे में मोह़म्मद अली,मोह़म्मद तोफ़ीक़, मोह़म्मद अशरफ़, इमरान,मोहम्मद ह़नीफ़ आदि की खा़स शिरकत रही और बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल रहे।गाँव वालों ने और कमेटी के लोगों ने जलसे मे आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।