गांधी जयंति पर जिले के सभी राजकीय भवनों पर तिरंगा फहराना अनिवार्य- एडीएम

0
258

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। गांधी जयन्ती पर कुशीनगर जिले के अपर जिलाधिकारी ने सभी राजकीय भवनों पर तिरंगा फहराने का दिया आदेश। जिसके लिए राष्ट्रपिता की जयंती समारोह सम्मान पूर्वक मनाए जाने के लिए बैठक हुई। कार्यक्रम को करने सम्बन्धित  रूपरेखा जारी की गई। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित कर गांधी जयंती समारोह को मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए, जिला खेल अधिकारी द्वारा बच्चों की दौड़ का आयोजन कराया जाएगा। वही जिले में शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 02 अक्टूबर को कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के ज़रूरी निर्देश दिए गए। बैठक में ए.डी.एम. देवी दयाल वर्मा ने कहा कि प्रातः 8:00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गांधी जी के चित्र पर अनावरण व माल्यार्पण किया जाएगा। गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। अनावरण व माल्यार्पण के उपरांत खादी ग्राम उद्योग एवं रेशम से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। प्रातः 9:00 बजे क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अधिशासी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि प्रातः 9:30 बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्टेडियम में बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 अक्टूबर को शासन के निर्देशानुसार जनपद में सभी शराब की दुकानों बंद रहेगी। सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालय अध्यक्ष अपने अपने कार्यालय को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई करावे व सरकारी कार्यालयों में तंबाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि प्रतिबंधित हो यह सुनिश्चित करावें।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए बताया कि 02 अक्टूबर को सफाई अभियान व प्लास्टिक मुक्त अभियान वृहद स्तर पर कराया जाए। समारोह को सफाई, सादगी, स्वच्छता और भव्यता के साथ मनाए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि त्योंहारों की गरिमा तभी माना जाएगी जब त्योहारों को अनुशासन के साथ मनाया जाए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here