डिजिटल मानवाधिकार के बारे में जागरूक होना जरूरी हैः कुलपति

0
208

अवधनामा संवाददाता
एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार ‘‘डिजिटल मानवाधिकार‘‘ का आयोजन उद्यान महाविद्यालय के कान्फ्रेस हॉल में किया गया है। इस सेमिनार का शुभारम्भ दीप-प्रज्जवलन से किया गया। डा0 वन्दना कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये यह बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओ और युवाओं के बीच मनवाधिकार सुरक्षा के उभरते डिजिटल आयामों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि डिजटलीकरण के इस युग में हमें डिजटल मानवाधिकार के बारे में जागरूक होना जरूरी है जिससे हम सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से इण्टरनेट का उपयोग कर सकते है। सेमिनार के तकनीकी सत्र प्रथम के वक्ता डा0 अमन दीप सिंह ने डिजिटल मानवाधिकार और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के बारे में विस्तार से बताया। तकनीकी सत्र द्वितीय के वक्ता डा0 विकास भाटी ने साइबर स्पेस में आई0टी0आर0 मुद्दो और वैश्विक युग में पौधो की किस्मों के बौद्धिक सम्पदा संरक्षण के परिचय में व्याख्यान दिया। सेमिनार में विभिन्न महाविद्यालय के लगभग 120 छात्र-छात्रायें एवं 30 शैक्षणिक स्टाफ ने प्रतिभाग किया। सेमिनार के तकनीकी सत्र के अन्त में छात्र-छात्राओं से फीड बैक सर्वे भी कराया गया तथा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। सेमिनार का संचालन डा0 दीक्षा गौतम, सहायक प्राध्यापक, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here