Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeरघुवीर महाविद्यालय को सम्मान मिलना गर्व की बात गौरी शंकर सिंह

रघुवीर महाविद्यालय को सम्मान मिलना गर्व की बात गौरी शंकर सिंह

नैक मूल्यांकन में रघुवीर महाविद्यालय को मिला बी डबल प्लस ग्रेड
जौनपुर ( सुजानगंज)क्षेत्र के रघुवीर महाविद्यालय को नैक की बी डबल प्लस की मान्यता मिलने पर क्षत्रीय लोगों ने जताई प्रसन्नता जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को मिलेगी अच्छी शिक्षा।किसी भी व्यक्ति या संस्था को जब कोई सम्मान मिलता है तो उसकी जीवन भर की मेहनत सफल हो जाती है और जो गर्व महसूस होता है उससे बढ़कर कोई खुशी नहीं होती।इसलिए सम्मान पाने से बढ़कर उसे बचाकर रखना और चुनौती पूर्ण होता है।उक्त बाते पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह ने रघुवीर महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद नैक द्वारा बी डबल प्लस ग्रेड का सम्मान मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह में कही।उन्होंने कहा कि अब विद्यालय परिवार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और निरंतर उपलब्धियां हासिल करने की भूख होनी चाहिए।इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर अवधेश श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से मिला है।उन्होंने कहा कि नैक की ग्रेटिंग नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमानुसार बनाई गई है।इससे समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025 से छात्रों की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।गौरतलब हो कि 10 जनवरी को नैक टीम के तीन सदस्यीय टीम विद्यालय में पहुंची थी और दो दिनों तक  प्रशासनिक एवं शैक्षणिक संसाधनों सहित अन्य मानकों की जांच करने के बाद यह सम्मान हासिल हुआ है।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जय प्रकाश तिवारी ने किया एवं आभार शारदा प्रसाद सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य नागेंद्र यादव ने किया।इस दौरान डा.विनय त्रिपाठी,जितेंद्र सिंह,अभिषेक मिश्रा, डॉ प्रतिमा,डाक्टर संजू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular