मुंबई (Mumbai) आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, (Anurag Kashyap ) विकास बहल, (Vikas Bahl ) अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और प्रड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) समेत कई फिल्मी हस्तियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी (Raid ) की। इतना ही नहीं, अनुराग (Anurag) और तापसी पन्नून (Taapsee Pannu) से आयकर विभाग ने घंटों पूछताछ की है। आयकर विभाग फैंटम फिल्म्स (Films) से जुड़े हुए लोगों की जांच कर रही है। फैंटम फिल्म्स (Films ) पर आरोप है कि उसने टैक्स की चोरी की है। आयकर विभाग (Income tax department ) की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक (Political ) रूप से प्रेरित है और असंतोष (Dissatisfaction ) की आवाज (Voice ) को दबाने के लिए किया गया है।
आयकर विभाग (Income tax department ) के एक अधिकारी ने कहा कि इन सितारों (stars) के घर पर छापेमारी (Raid ) सुबह 8 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune ) में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। सेलिब्रिटी एंड टैलेंट (And talent) मैनेजमेंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं। छापेमारी की कार्रवाई फैंटम फिल्म्स (Phantom films ) और इसके प्रमोटर रहे कश्यप, (Kashyap ) निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, (Vikramaditya Motwane ) निर्माता विकास बहल (Vikas Bahl ) और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना (Madhu Mantena ) के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले (Continuing ) में की गई। प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स (Production House Phantom Films ) कश्यप (Kashyap ) ने शुरू किया था, जिसे 2018 में बंद कर दिया गया।
एक अन्य आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap ) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) से पुणे (Pune ) में पूछताछ हुई। दोनों से यह पूछताछ पुणे स्थित एक होटल में हुई है और इस दौरान अधिकारियों ने उनसे टैक्स चोरी मामले से संबंधित कई सवाल-जवाब किए। वर्सोवा, गोरेगांव और अंधेरी में कश्यप (Kashyap ) और पन्नू (Pannu ) के घर और आधिकारिक परिसरों पर छापे मारे गए। पन्नू (Pannu) की पीआर कंपनी केआरआई एंटरटेनमेंट पर भी सर्च ऑपरेशन चला। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap ) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नीतियों और नेताओं की आलोचना की है।
अधिकारी ने कहा कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म के खिलाफ कर चोरी की जांच का हिस्सा थी। अधिकारी ने बताया कि इन संस्थानों (Institutions ) के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित (Collect evidence ) करने के लिए यह कार्रवाई की गई। फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में हुई थी। अनुराग कश्यप, (Anurag Kashyap ) विकास बहल,( Vikas Bahl) निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena )ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी, मगर विकास बहल ,( Vikas Bahl) पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद साल 2018 में इस यह कंपनी बंद हो गई। इसके बैनर तले लुटेरा, क्वीन, अग्ली, एनएच-10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ। बाद में कश्यप (Kashyap ) ने नई प्रोडक्शन कंपनी गुड बैड फिल्म्स शुरू की जबकि मोटवाने ने आंदोलन फिल्म्स शुरू की। मैंटेना क्वान के को-प्रमोटर थे, उनके खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।