Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurखीरी की जिला कारागार का हुआ आईएससो सर्टिफिकेशन

खीरी की जिला कारागार का हुआ आईएससो सर्टिफिकेशन

ISSO certification of Kheri District Prison

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri)  डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने शिविर कार्यालय में जेल अधीक्षक पीपी सिंह को आईएसओ सर्टिफिकेट 14001 : 2015 प्रदान किया। डीएम ने जेल अधीक्षक समेत पूरी कारागार टीम को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की जेल सुपरीटेंडेंट पीपी सिंह बताते हैं कि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की प्रेरणा, मार्गदर्शन व कारागार टीम के बेहतर व सार्थक प्रयासो से जिला कारागार खीरी को आईएसओ 14001: 2015 का प्रमाण पत्र मिला बताते चलें कि तीन माह पहले जब जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने कारागार का कार्यभार संभाला, तबसे जेल की व्यवस्थाओं को उच्चीकृत करने का सिलसिला चल पड़ा। बंदियों को हर समय गरम रोटी मिले, इसके लिए हॉट क्रेश की व्यवस्था की। कारागार में बंद पड़ी मशीन शुरू कराई, रद्दी पेपर से फाइल कवर बनवाए व उससे हैंडबैग बनाने का कार्य शुरू कराया। अगरबत्ती-धूपबत्ती जेल में बनवाकर बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने का भरसक प्रयास किया। जैविक खेती से कारागार में सब्जियों का उत्पादन बढ़ाया। कोविड वैश्विक महामारी में कारागार में बेहतर उपचार व्यवस्था, सैनिटाइजर व मास्क बनवाकर बंदियों को कोरोना से बचाए रखा। ऑक्सीजन की मारामारी को देखते हुए पूरे कारागार में ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगवाकर बंदियों को प्रशिक्षित किया गया जिला कारागार में हुए नवाचार व बंदी कल्याणर्थ के लिए हुए प्रयासों से जिला कारागार को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular