सीरिया के दमिश्क में इजरायल ने किया मिसाइल हमला

0
130

Israel launches missile attack in Damascus, Syria

दमिश्क।(Damascus )  सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) में हुए मिसाइल हमले के बाद इसके दक्षिणी इलाके में हवाई सुरक्षा को सक्रिय कर दिया गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इन मिसाइल हमलों के जवाबी कार्रवाई में सीरियाई वायु सेना राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही। हालांकि हमले में किसी के हताहत (Casualty) होने की सूचना (information ) नहीं है। स्थानीय मीडिया (local media ) की ओर से यह जानकारी दी गई। स्थानीय टीवी चैनल ने अज्ञात सैन्य अधिकारी (Unknown military officer)  के हवाले से बताया कि अधिकतर इजरायली मिसाइलों (Israeli missiles ) को दमिश्क (Damascus)  के पास उसके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया।

इजरायल (Israel ) ने बीते कई वर्षों में सीरिया (Syria ) में ईरान (Iran ) से जुड़े सैन्य ठिकानों (Military bases ) पर सैकड़ों (Hundreds)  हमले किए हैं, लेकिन इसकी कभी जिम्मेदारी नहीं ली या इन अभियानों के बारे में बात की है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका (America) ने सीरिया में इराकी सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया (Militia ) संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।

अमेरिका (America) ने कहा था कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में इराक (Iraq) में रॉकेट (Rocket) हमले का जबाब था, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर (Civil contractor ) की मौत हो गयी थी और अमेरिकी (American ) सेवा से जुड़ा एक सदस्य तथा गठबंधन सेना (Coalition forces ) से संबंधित अन्य लोग घायल हो गये थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here