नेसेट के सांसदों ने मंत्रिमंडल के गठन की अवधि समाप्त होने से पहले ही संसद को भंग करने का प्रस्ताव दे दिया
इस्राईली संसद नेसेट ने आधारिक रूप से अपने भंग होने की घोषणा की है ताकि वर्ष 2020 के मार्च महीने तक दोबारा संसदीय चुनाव कराये जा सकें।
ज़ायोनी संसद नेसेट ने आज गुरूवार की सुबह अपने भंग की घोषणा की ताकि लगभग एक वर्ष के अंदर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में तीसरी बार संसदीय चुनाव कराये जा सकें।
नेसेट के सांसदों ने बुधवार को मंत्रिमंडल के गठन की अवधि समाप्त होने से पहले ही संसद को भंग करने का प्रस्ताव दे दिया।
ज्ञात रहे कि चार हफ्ते की अवधि में लिकुड पार्टी के प्रमुख बिन यामिन नेतेनयाहू बिल्यू एंड वाइट पार्टी के प्रमुख बेने गेन्टज़ के साथ मिलकर मंत्रिमंडल का गठन न कर सके।
इस्राईल में तीसरा चुनाव कराये जाने की बात एसी स्थिति में हो रही है जब यह भी ज्ञात नहीं है कि तीसरे चुनाव में भी मंत्रिमंडल का गठन हो पायेगा या नहीं।