इजराइल के हमले में हमास का मजबूत मोहरा इज अल-दीन कसाब मारा गया

0
149

इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में आतंकवादी समूह हमास का इस वक्त का सबसे मजबूत मोहरा इज अल-दीन कसाब मारा गया। आईडीएफ को यह सफलता खान यूनिस में मिली।

आईडीएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार को इज अल-दीन कसाब के फोटो के साथ इस हमले का संक्षिप्त विवरण जारी किया। आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में कसाब मारा गया। वह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था। संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों के लिए जिम्मेदार था। कसाम गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय करता था। इसके अतिरिक्त कसाब गाजा में अन्य गुटों के साथ संगठन के रणनीतिक और सामरिक संबंधों के लिए जिम्मेदार था। उसके पास इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने की जिम्मेदारी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here