इस्राईल, जेल में हंगामा, कई फिलिस्तीनी बंदी घायल

0
144

इस्राईली जेल में जेल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा फिलिस्तीनी बंदियों पर हमले में कई फिलिस्तीनी क़ैदी घायल हो गये हैं।

समाचारों के अनुसार इस्राईल की ऊफर जेल में सुरक्षा कर्मियों ने फिलिस्तीनी बंदियों पर हमला कर दिया जिसमें दसियों फिलिस्तीनी घायल हो गये।

फिलिस्तीनी बंदियों की दशा पर नज़र रखने वाले संगठन ने बताया है कि इस्राईल की ” ऊफर” जेल से 38 फिलिस्तीनी बंदियों को अन्नक़ब, रीमून, नफहा और कई अन्य जेलों में पहुंचा दिया गया है।

इसी मध्य इस्राईली सैनिकों ने अलखलील प्राप्त में 5 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया। यह प्राप्त पश्चिमी तट के दक्षिण में स्थित है।

इस्राईली सैनिक, आए दिन फिलिस्तीनी इलाक़ों पर हमले करके, फिलिस्तीनी युवाओं को पकड़ ले जाते हैं।

इस प्रकार गिरफ्तार होने वाले सभी फिलिस्तीनियों को निराधार आरोप लगाए जाते हैं।

फिलिस्तीनी बंदियों की दशा पर नज़र रखने वाली संस्था ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि हालिया 19 वर्षों के दौरान, एक लाख 19 हज़ार फिलिस्तीनियों को इस्राईली सैनिकों ने गिरफ्तार किया है जिनमें से 2070 महिलाओं और 16490 लोग नाबालिग़ थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here