इसराइल ने मानी हार, हुआ युद्ध विराम

0
284
  • फ़िलिस्तीनियों के मीज़ाइलों ने इस्राईल की हवा निकाल दी

Israel accepts defeat, ceasefire

ग़ाज़ा। (Palestinians ) फ़िलिस्तीनियों के मीज़ाइलों (Missile) और राकेटों (Rocket) ने इस्राईल (Israil) की हवा निकाल दी, अमरीकी (Americi) दबाव में युद्ध विराम, फ़िलिस्तीनियों (Palestinians ) में जश्न इस्राईल के मंत्रीमंडल (Israeli Cabinet ) ने ग़ज़्ज़ा (Ghazza) पट्टी में सुबह 2 बजे से युद्ध विराम (Ceasefire) पर सहमति जता दी है। 11 दिन के हमलों और रक्तपात के बाद इस्राईल (Israil) युद्ध विराम (Ceasefire) पर मजबूर हो गया। इस्राईली मीडिया (Israili Media) का कहना है कि इस्राईली मंत्रीमंडल (Israeli Cabinet ) ने अमरीका की ओर से भारी दबाव के बाद युद्ध विराम का फ़ैसला किया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के महासचिव ने युद्ध विराम का स्वागत करते हुए कहा कि इस्राईली (Israili) और फ़िलिस्तीनी (Palestinians )  अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है कि युद्ध के मूल कारणों पर विचार के लिए बातचीत करें। ज़ायोनी (Zayoni) शासन की ओर से युद्ध विराम (Ceasefire) के एलान के बाद फ़िलिस्तीनी (Palestinians)  गुट ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया। हमास और क़स्साम (Hammas & Qassam) ब्रिगेड के निमंत्रण के बाद बैतुल मुक़द्दस (Baitul Muqaddas) सहित पश्चिमी किनारे और ग़ज़्ज़ा (Ghazza) के फ़िलिस्तीनियों (Palestinians)  ने सड़कों पर निकलकर अपनी जश्न मनाया।

दूसरी ओर क़स्साम ब्रिगेड (Qassam Brigade) के प्रवक्ता अबू ओबैदा (Abu Obaidah) का कहना है कि हमने दुश्मन को बुरी तरह बेइज़्ज़त कर दिया।

उनका कहना था कि हमने सारे मुसलमानों (Muslims) की तरफ़ से पूरी ताक़त और गर्व के साथ बैतुल मुक़द्दस (Baitul Muqaddas) की तलवार नामक सैन्य आप्रेशन में दुश्मन से लोहा लिया और ईश्वर की कृपा से दुश्मन और उसकी सेना को बुरी तरह बेइज़्ज़त कर दिया।

उनका कहना था कि हमने हैफ़ा (Haifa) से रामून (Ramoon) तक इस्राईली (Israili) क्षेत्रों को निशाना बनाने की तैयारी कर ली थी लेकिन युद्ध विराम

के सुझाव का हमने जवाब दिया और युद्ध विराम (Ceasefire) लागू होने से पहले तक दुश्मनों की गतिविधियों पर नज़र रखी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here