अवधनामा संवाददाता
बाँदा। देश मे कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आइसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं कैरियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देश व्यापी कौशल विकास यात्रा 18 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है।
यात्रा देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही है।
यात्रा 20 सितंबर को बांदा पहुंची यात्रा का स्वागत शैल कन्या इंटर कालेज के संस्थापक श्री प्रवीण निगम जी ने किया और श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीगंज बाँदा से श्याम निगम ने किया ।
आईसैक्ट ग्रुप द्वारा बच्चों को जागरूक करके नयी शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जागरूक करना साथ साथ बच्चों की कांउसिलिग करवाकर जो बच्चे जिस क्षेत्र मे जाना चाहते है उनकी रूचि के हिसाब उनको उस फील्ड के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी देना है ।
आईसेक्ट ग्रुप से श्री विकास श्रीवास्तव एवं श्री सौरभ सक्सैना जी ने यात्रा के उद्देश्य को बताया।
इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन शैल कन्या इंटर कालेज में किया गया , श्री विकास श्रीवास्तव जी छात्राओं संवाद करते हुए उन्हें नई शिक्षा नीति के बारे मे चर्चा की साथ ही बताया अब आप लोग एक साथ डुअल डिग्री कोर्स कर सकते है ।
आईसेक्ट के रोजगार मंत्रा जॉब पोर्टल की जानकारी दी जो कि उन्हें जॉब दिलाने में मदद कर्ता है।
सौरभ सक्सेना जी ने आईसेक्ट और विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी माइक्रो सॉफ्ट के क़रार की जानकारी देते हुए उनके ऑनलाइन कोर्स करके अपने कौशल विकास कर सकते है।
अंत मे छात्राओं के प्रश्न के उत्तर दिये गये। निगम जी ने भोपाल से आए कौशल विकास यात्रा के यात्रियों को एवं छात्राओं को धन्यवाद दिया।