अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। शनिवार को गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए भीम निषाद ने इसौली विधानसभा में दर्जन भर नुक्कड़ सभा व लोगों से जनसंपर्क किया,उनके साथ में इसौली विधायक ताहिर खान भी मौजूद रहे। बल्दीराय , पारा बजार, वलीपुर, सादुल्लापुर, बाऊरहवाँ आदि जगहों पर जनसंपर्क कर लोगों को भीम निषाद को वोट करने की अपील की और कहां जिस तरह मैं विधानसभा में आवाज उठाकर इसौली के विकास का मुद्दा उठाता हूं, उसी तरह जीत के बाद भीम निषाद भी सदन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे और सुल्तानपुर का विकास करेंगे। इसौली विधायक ताहिर खान ने कहा सांसद मेनका गांधी ने कभी मजबूती से सुल्तानपुर के विकास के लिए पार्लियामेंट में आवाज नहीं उठाई है।5 साल बेटा रहा सांसद फिर 5 साल मेनका गांधी रही सासद लेकिन किसी भी मुद्दे को लेकर बिजली ,पानी महिलाओं और नौजवानों की नौकरी स्वास्थ्य ,जैसे गंभीर मुद्दे पर कभी भी आवाज नहीं उठाई। 17 दिन में मैं इसौली का विधायक हुआ, इसौली के लोगों को अगर कोई समस्या होती है तो मैं विधानसभा में मुद्दा उठता हूं। दूर होती है समस्या ,जीत के बाद भीम निषाद भी लोक सभा में आवाज उठाकर सुल्तानपुर का विकास करेंगे। इस मौके पर रजनीश यादव, श्री राम निषाद, व्रजेश यादव,प्रधान समर निषाद भावानीपुर, रिंकु, राजेश यादव, तनवीर आलम, आदि लोग उपस्थित रहे।