इसौली विधायक ताहिर खान ने किया सड़क का शिलान्यास

0
167

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। विधानसभा इसौली के रसूलपुर ड़ंडवा में विधायक ताहिर खान ने सड़क का शिलान्यास किया।आर इ एस विभाग से त्वरित योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जाएगा।34 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण होगा।शिलान्यास के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से लोकसभा के टिकट की मांग उठाई।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव,ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव,उमाकांत  यादव,जिला सचिव राम चन्द्र यादव,राम करन विश्कर्मा,देवी वर्मा, साबिर अली,कलीम,मूसी प्रधान बबलू खान,रमेश कनौजिया,हृदय राम यादव, प्रदीप यादव,सतीश गौतम, रमेश यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here