इसौली विधानसभा का नाम रोशन करने वाली दिशा द्विवेदी पर है गर्व हमें – इसौली विधायक ताहिर खान
सुल्तानपुर।अपने शुभकामना संदेश में इसौली विधायक ताहिर खान ने यूपीएससी में 672 वां स्थान लाने वाली दिशा द्विवेदी को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।श्री विधायक ने कहा कि बेटियां हमारे देश में हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं, हम नारी शक्ति को नमन करते हैं | इसी तरह से हमारे देश प्रदेश जिला तथा विधानसभा की नारी शक्ति एक नया कीर्तमान बना रही है, इन बेटियों को मैं तहे दिल से मुबारकबाद देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की सदा ईश्वर से कामना करता हूं। जल्द ही मैं दिशा द्विवेदी जी से मिलकर उनको और उनके परिवार को मुबारकबाद दूंगा, जिस बेटी ने मेरे इसौली विधानसभा का नाम उज्ज्वल किया है ऐसी बेटी और उनके माता-पिता तथा गुरुजनों को नमन है |
वही इसौली विधानसभा हाई स्कूल परीक्षा में 94.5% अंक लाकर ग्राम सभा मिठनेपुर निवासिनी अल्फिया बानो को भी उन्होंने मुबारकबाद दिया और कहा कि बेटों से बेटियां नहीं होती हैं काम हर क्षेत्र में बेटियां नाम रोशन कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में श्री विधायक ने क्षेत्र के विकास, क्षेत्र भ्रमण तथा जनता की समस्याओं को लेकर मुखर रहने की बात कही तथा जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले विधायक ताहिर खान ने क्षेत्र वासियों का हर संभव मदद करने का संकल्प लिया।