क्या टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा लेने जा रही हैं रिटायरमेंट?

0
181

नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोट के कारण आगामी यूएस ओपन से बाहर हो गई हैं। उन्होंने यह फैसला बांह और कोहनी में चोट के कारण लिया है। इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘नमस्कार दोस्तों, एक अपडेट है। मेरे पास अभी कुछ बहुत अच्छी खबर नहीं है। दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते समय मुझे कोहनी में चोट लग गई थी। जाहिर तौर पर उस वक्त यहह महसूस नहीं किया था कि चोट इतनी बड़ी होगी लेकिन कल स्कैन के बाद पता चला कि यह कितना बुरा था और वास्तव में मेरा पुट्ठा फट गया है। मैं हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और इस कारण मैं यूएस ओपन से हट गई हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘यह आदर्श नहीं है और ठीक समय नहीं है। यह मेरे रिटायरमेंट प्लान को भी बदल देगा। मैं आपको आगे बताते रहूंगी।’ 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 35 वर्षीय मिर्जा मैटरनिटी ब्रेक से कोर्ट पर वापसी करने के बाद से ही लगातार अच्छी फॉर्म में हैं। उनके लगातार प्रदर्शन से उनकी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भी सुधार आया है।

‘जब से मैं छोटी थी तब से मैंने हमेशा कहा है कि अगर आप सही चीजें करते हैं और टेनिस मैच जीतते हैं, तो आपको रैंकिंग के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। मेरे पास 12 टूर्नामेंटों के लिए विशेष रैंकिंग (नंबर 9) थी जिसका उपयोग मैं मैटरनिटी लीव के बाद कर सकती थी लेकिन  मैंने इसका उपयोग नहीं किया।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here