कहीं आपके पैन कार्ड पर कोई और तो नहीं ले रहा है लोन? ऐसे करें पता

0
29

PAN number loan check आजकल पैन कार्ड से जुड़ा स्कैम भी बढ़ने लगा है। स्कैमर्स आम लोगों का दस्तावेज इस्तेमाल कर उनका फायदा उठाते हैं। अगर आपको भी ये लग रहा है कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत उपयोग कर रहा है या इसके जरिए लोन ले रहा है तो इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। चलिए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

पैन कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना आप पैसों से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते। ये कार्ड आपकी सैलरी और पेंशन से जुड़े कामों में भी इस्तेमाल होता है।

इनमें आईटीआर फाइल करना, स्कीम में अप्लाई करते वक्त, पेंशन के लिए और लोन लेते वक्त इत्यादि कार्य शामिल हैं। आज जितना जरूरी आधार कार्ड है, उतना ही महत्वपूर्ण पैन कार्ड भी बन गया है। इसलिए इस दस्तावेज को सुरक्षित रखना जरूरी है।

अगर आपको भी ये शक है कि कोई और आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल लोन के लिए कर रहा है, तो इसका आसानी से पता लगा सकते हैं। इसका पता लगाना इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि दूसरे व्यक्ति के द्वारा लिया गया लोन भविष्य में आपको चुकाना पड़ सकता है।

कैसे करें इस पता?

इसके लिए सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर जारी करने वाली वेबसाइट सिबिल पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सिबिल वेबसाइट पर जाएं, यहां आपको Get Your Cibil Score का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 2- इस पर क्लिक करते ही, सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा। इसे Skip कर दें।

स्टेप 3- इसके बाद अगर आप पहली बार वेबसाइट का उपयोग कर हे हैं, तो रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी दर्ज
करनी होगी।

स्टेप 5- फिर लॉगिन Credentials बनाएं, जिसके बाद लॉगिन करना होगा।

स्टेप 6- इसके बाद पैन नंबर दर्ज कर, Check Cibil Score पर क्लिक करें।

स्टेप 7- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।

स्टेप 8- अंत में आपको स्क्रीन पर सिबिल स्कोर दिख जाएगा। इसके साथ ही लोन सेक्शन पर जाकर आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितना लोन लिया गया है।

इसके अलावा अगर आपने पैन कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज की है, तो उसे भी आसानी से बदला जा सकता है।

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- इसके लिए भी आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगइन कर लें।

स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन दिख जाएगा।

स्टेप 4- इस पर क्लिक कर, पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट दर्ज करें।

स्टेप 5- इसके बाद आपको कुछ रुपये फीस के रूप में देने पड़ेंगे।

स्टेप 6- अंत में फाइनल सबमिट कर, ट्रैक नंबर नोट कर लें।

ट्रैक नंबर या दिए गए नंबर के जरिए आप पैन कार्ड में बदलाव के लिए अनुरोध का स्टेटस जान सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here