अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh marriage) ऐसी अदाकारा हैं जो सिर्फ कॉमेडी शो और फिल्मों के जरिए फैंस से नहीं जुड़ी हैं बल्कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। परमीत सेठी के साथ अनबन की खबरों पर अर्चना ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। वायरल वीडियो में नोंकझोंक को देखकर फैंस उनकी 33 साल की शादी टूटने का अनुमान लगा रहे थे।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी हंसी से ही सबको हंसा देने वाली अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान और आर्यमन के साथ मजेदार वीडियोज Youtube पर शेयर करती हैं।
‘कुछ-कुछ होता है’ की मिस ब्रिगेंजा के वैसे तो सभी वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, लेकिन हाल ही में एक वायरल क्लिप में उनके और परमीत के झगड़े को देखते हुए कपल के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा है। कुछ फैंस तो ये तक अनुमान लगा रहे हैं कि कपल की 33 साल की शादी टूटने पर आ गई है। किस क्लिप की वजह से उड़ी उनके रिश्ते में दरार की खबरें और अर्चना पूरण सिंह ने उस पर क्या दिया जवाब, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
अर्चना पूरन सिंह और परमीत के बीच क्यों हुई बहस?
इंटरनेट मीडिया के इस दौर में अफवाहों के फैलने में समय नहीं लगता। हालांकि, सितारों का फैंस तक अपनी बात पहुंचाना आसान हो गया है। अपने हालिया वीडियो में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने यही किया। इसमें अर्चना ने अपने और पति तथा अभिनेता परमीत सेठी के बीच अनबन की अफवाहों पर सीधा जवाब दिया। वीडियो में अर्चना, परमीत और अपने बेटों आर्यमन और आयुष्मान के साथ बाहर घूमने निकली थी।
इसी बीच परमीत के साथ हंसी मजाक में हो रही नोंकझोंक के दौरान उन्होंने कहा कि फ्रैंकी वाले चैलेंज में किसी ने लंबा कमेंट किया है कि परमीत और आपके बीच तनाव नजर आ रहा है। आपकी बहुत अच्छी जोड़ी है, लड़ाई मत कीजिए। इस बीच अर्चना परमीत से पूछती भी हैं कि हमने ऐसा क्या किया था फैंकी वाले वीडियो में। फिर आगे जवाब में अर्चना कहती हैं कि हम बहस करते हैं लेकिन हमारे बीच ऐसा कोई तनाव नहीं है”।
अर्चना ने कहा- मैं बस उन्हें थप्पड़ मार देती हूं
अर्चना पूरन सिंह ने आगे मस्ती करते हुए अपने व्लॉग में कहा, “मैं बस उन्हें थप्पड़ मार देती हूं और कुछ नहीं। मुक्का-मुक्की थोड़ी बहुत, एकाध बार चाकू निकल भी गया तो क्या फिर वापस उसी जगह रख भी देते हैं। हमारे बीच कोई तनाव नहीं है, मैंने यह सारी बातें मजाक में बोली हैं। अगर गंभीरता से लड़ते हैं तो वो हम आपको दिखाते नहीं हैं, वो घर में होता है।
बता दें कि अर्चना और परमीत सेठी की लव स्टोरी बड़ी ही रोमांचक है। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। इस दौरान अर्चना ने जो हाथ में मैगजीन पकड़ी हुई थी, परमीत ने उसे छीन लिया था। पहले उनका झगड़ा हुआ फिर धीरे-धीरे लड़ाई दोस्ती में बदल गई और साल 1992 में दोंनो ने शादी कर ली।