इरशाद खान तीन विकेट व 24 रन बनाकर व दीपांशु झांगड़ा 3 विकेट लिये बने प्लेयर ऑफ द मैच

0
49

ललितपुर। आईपीएल की तर्ज पर निशी क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्व.पं.महेश तिवारी मसौरा की स्मृति में द विस्टेरिया गोल्ड कप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवें दिन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो मैच खेले गये। पहला मैच पॉवर हिटर्स और बरदेही सुपर किंग दूसरा विरौरा सुपर राइजिंग और मनगुवां वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले मैच में बरदेही सुपर किंग ने बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाये, पॉवर हिटर्स के बल्लेबाज मात्र 46 रन पर ही पूरी धराशायी हो गई। जिससे बरदेही सुपर किंग ने 102 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विरौरा सुपर राइजिंग के बल्लेबाज 19 ओवर 116 रन बना कर टीम ऑल आउट हो गई। जबाब में मनगुवां सुपर राइजिंग के बल्लेबाज 16.3 ओवर में 74 रन पर पूरी टीम सिमट गई और विरौरा सुपर राइजिंग ने 42 रन से मैच जीत लिया। बेरदेही सुपर किंग के इरशाद 24 रन बनाकर व तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। दूसरे मैसज में दीपांशु झांगड़ा तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। पहले मैच में बरदेही सुपर किंग के बल्लेबाज समर प्रताप ने 43 रन बनाकर नावाद रहे इरशाद ने 24 रन अमित रैकवार ने 22 रन रियांश शाक्य 19 रन प्रियांश ने 15 रन बनाये शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके अतिरिक्त 20 रनों के के साथ टीम का स्कोर 8 विकेट  के नुकसान पर 148 रन बनाये। पॉवर हिटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश धु्रव ने 3ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये देव, रिहान, विनायक,  अभिनन्दन ने एक – एक विकेट लिया। लख्य का पीछा करते हुए पॉवर हिटर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं सके कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका मात्र 46 पर टीम ठेर हो गई। जिससे बरदेही सुपर किंग ने 102 रन से लीग मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है बरदेही सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु चौबे, इरशाद खान ओर रूपेश ने तीन -तीन विकेट लिये आयुष ने एक विकेट  लिया। दूसरे मैच में विरौरा सुपर राइजिंग के बल्लेबाज पवन रैकवार ने 30 गेंद खेलकर 36 रन जड़े। जोएम परवेज ने 21 रन अंकुश कंजर 10 रन और  सात बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुँच सके 22रन अतिरिक्त के विरोरा सुपर राइजिंग की टीम 116 रन बना सकी। मनगुवां वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष ने 2.4 ओवर में 9 रन देकर महत्वपूर्ण  5 विकेट झटके नेहाल ने दो विकेट लिये आलेख, लकी और प्रिन्स ने एक -एक विकेट लिया ! लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे मनगुवां वॉरियर्स  के  बल्लेबाज नेहाल ने 18 रन दिव्यांश सैनी 11 रन आलेख कुमार 10 रन ध्रुव लिटोरिया ने 7 रन लकी ने 6 रन मनीष और हर्ष ने 2-2 रन बनाये द्रौण भटनागर और जीशान एक -एक  रन प्रिन्स और अंश वर्मा बिना कोई रन बनाये आउट हो गये अतिरिक्त के साथ 74 रन जोड़ सके। निर्णायक की भूमिका में अभिनव तौमर व आदित्य सेंगर रहे, स्कोरिंग का भार सिद्धार्थ जैन ने सम्भाला। मैच  का आँखों देखा हाल प्रतीक श्रीवास्तव व विभांशु तिवारी ने सयुंक्त रूप से सुनाया  आयोजन कमेटी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नसीम, पवन परमार, क्रिकेट कोच अजहर खान, रामप्रताप सिंह, रत्नेश दीक्षित, देवेंद्र राजा, विजय निरंजन, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजकुमार कौशिक, पीएस परमार, अरविन्द राजा, कुमार नुना, अजय राजा, नितिन पुरोहित, रामेश्वर सेन, पुष्पेंद्र राजा, विवेक कौशिक के आलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे। शुक्रवार का पहला मैच मनगुवां वॉरियर्स और हैमर दूसरा बुंदेलखंड वॉरियर्स व वीर बुन्देली वॉरियर्स राइजिंग और मनगुवां वॉरियर्स के बीच खेला जयेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here