जलालपुर अंबेडकरनगर। वेतन न मिलने से नाराज नेतृत्व विहीन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन किया।चतुर्थ नलकूप खंड सिंचाई विभाग, जलालपुर में तैनात कर्मचारियों ने वेतन भुगतान न होने से नाराज होकर बृहस्पतिवार को कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। खंड कार्यालय के प्रमुख सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार की गैरमौजूदगी में कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विरोध जताया।
शीत प्रवेक्षक भियांव, राधेश्याम दुबे के नेतृत्व में जुटे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण पर्वों से पहले भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें परिवार के खर्च, बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जीवन यापन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बीते कई वर्षों से प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन खातों में ट्रांसफर हो जाता था, लेकिन इस बार शासन की उदासीनता के कारण अभी तक वेतन जारी नहीं हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जिलेदार विजय प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक बरकतुल निशा, प्रदीप कुमार वर्मा, शैलेंद्र पाल, विनोद कुमार सिंह, रंजना गुप्ता, बबीता चौहान सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।