Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeकटिहार व प्रीतम सिंह पेट्रोल पंप की जांच में मिली अनियमितताएं

कटिहार व प्रीतम सिंह पेट्रोल पंप की जांच में मिली अनियमितताएं

अवधनामा संवाददाता 

 फर्रुखाबाद l पेट्रोल/डीजल पम्पों पर घटतौली एवम् अपमिश्रण की शिकायतों की जाँच के लिए जिलाधिकारी ने टीम का गठन किया। जिला पूर्ति अधिकारी (नोडल अधिकारी) द्वारा 25 नवंबर 2022 को 4 पेट्रोल पम्प का टीम के साथ निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने कटिहार और प्रीतम सिंह पेट्रोल पंप पर जांच रिपोर्ट के बाद दस दस हजार रूपए का जुर्माना किया है l टीम में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कायमगंज शरद चंद्र दुबे, पूर्ति निरीक्षक श्रीमती नेहा गुप्ता मुख्यालय, वरिष्ठ निरीक्षक बॉट-माप विज्ञान विजय कुमार फर्रुखाबाद एवं सेल्स ऑफीसर अनुराग सिन्हा ,एचपीसीएल वरिष्ठ सहायक मुख्यालय राजीव कुमार उपस्थित रहें।रेण्डम जांच के समय दो पैट्रोल पम्प मे0 कटियार फिलिंग स्टेशन निकट सेन्ट्रल जेल चौराहा फतेहगढ एवं मे० प्रीतम सिंह फिलिंग स्टेशन निकट सातनपुर मण्डी फर्रुखाबाद की पम्प पर अग्निशमन यंत्र नही लगे थे l इस कारण अग्निशमन यन्त्र से सम्बन्धित अभिलेख पम्प स्वामी / मैनेजर द्वारा जांच के समय प्रस्तुत नही किये गये जिसके कारण उसकी वैधता इत्यादि का परीक्षण नही किया जा सका । पेट्रोल पम्प पर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध नही है । स्वच्छ प्रसाधन सुविधा (पुरूष एवं स्त्री) अत्यधिक गंदगी थी l मुफ्त हवा एवं हवा मशीन पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध नही है, चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियों सहित उपलब्ध नहीं पायी गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रस्तुत संस्तुति आख्या के आधार पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार खाद्य तथा रसद अधिकारी ने कहा कि प्रथम बार अनियमितता पाये जाने के कारण प्रत्येक पम्प पर 10000 ,दस हजार रूपये का अर्थदण्ड / जुर्माना लगाया गया है। दोनों पम्प स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि अर्थदण्ड की धनराशि को 7 दिन के अन्दर ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने के निर्देश दिए हैं l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular