नई दिल्ली। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने परमाणु समझौते पर अमेरिका को दो टूक जवाब देते हुआ कहा कि अगर अमेरिका तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पालिसी से अलग होना चाहते है तो पहले प्रतिबंधों को हटाए और परमाणु समझौते पर वापस लौटे।
सम्बन्धित खबर : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस क्यों है चर्चा में
विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को एक पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका खुद समझौते से अलग हुआ था और इस समझौते का पालन करने वाले देश को दंडित किया था इसलिए अमेरिका को ही अपने दायित्वों को निभाने के लिए इस समझौते पर वापस आना होगा।
सम्बन्धित खबर : कोरोना वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए सेना के भरोसे पाकिस्तान
रविवार को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह ईरान पर लगे प्रतिबंधों को नहीं हटाएंगे जो प्रतिबन्ध लगे हैं वह जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या वह आशा करते हैं कि ईरान द्वारा 2015 के परमाणु समझौते के तहत तय सीमा से अधिक यूरेनियम संवर्धन पर रोक लगायेगा तो उन्होंने सहमति में अपना सिर हिलाया। इस बीच इर्रान के वरिष्ठ नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने रविवार जारे बयान में कहा कि ईरान अपनी प्रतिबद्वताओं पर तभी वापस लौटेगा जब अमेरिका अपने प्रतिबंधों को हटायेगा।
यह भी पढ़े : भारत के किसान आन्दोलन पर ब्रिटिश संसद चर्चा को तैयार