शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी के गृह नगर में उनकी अंतिम शव यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना है। खबर के अनुसार करीब 50 लोग मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।
पार्स टुडे डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, अमरीकी हमले में शहीद होने वाले मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी और उनके साथियों की शव यात्रा में तेहरान में क़रीब 70 लाख लोगों ने भाग लिया।
32 people died in a crush during the state funeral procession for Maj. Gen. Qassim Suleimani as his coffin made its way through his hometown in southeastern Iran, Iranian state-run news outlets said https://t.co/tB5ruqzGOI
— The New York Times (@nytimes) January 7, 2020
अल-आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इस्लामी संस्था के एक अधिकारी नुसरतुल्लाह लुतफ़ी ने बताया कि सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ी फ़ोर्स हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहंदिस समेत अन्य शहीदों की शव यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर दुश्मन को निराश कर दिया।
40 people killed and over 200 injured in stampede during the funeral of General Qaseed Soleiman in Iran pic.twitter.com/JKUETJzucA
— Kollege Kidd (@KollegeKidd) January 7, 2020