इकबाल राईन बने युवा शहर उपाध्यक्ष

0
59
इटावा। ऑल इंडिया/उत्तर प्रदेश जमीअत उर राईन के जिलाध्यक्ष मुहम्मद मुस्तक़ीम राईन ने युवा शहर उपाध्यक्ष इक़बाल राईन को नियुक्त किया।
जमीअत का कार्यक्रम कटरा शमशेर खां में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के सम्मानित लोगों ने अपने विचार वियक्त किये।आये हुए लोगों ने श्री इकबाल का फूल-माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।शहर अध्यक्ष इमरान नौशे राईन तथा लोगों ने जमीअत के काम की सरहाना की।कार्यक्रम में ज़ाकिर हुसैन राईन,शहवाज़ अली राईन मुजम्मिल राईन,साबिर राईन,मुस्तक़ीम राईन आदि राईन समाज के लोग मौजूद रहे।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष मुहम्मद मुस्तक़ीम राईन ने दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here