आईपीएस विनय तिवारी के पिता ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये भेंट

0
138

IPS Vinay Tiwari's father visits oxygen contractor

अवधनामा संवाददाता

पुलिस लाइन में एसपी ने निर्मित कराया कोविड केयर हॉस्पिटल

ललितपुर। (Lalitpur) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में अस्थाई कोविड केयर हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है। जिसमें आईपीएस विनय तिवारी के पिता ओमप्रकाश तिवारी (भैलवारा वालों) ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये हैं। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कोरोना पेशेंट के लिये 24 घण्टे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम है। यह मशीन एक पोर्टेबल मशीन हैं जिसकी मदद से बातावरण की हवा से ऑक्सीजन निर्मित की जाती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सदर क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद, शहर कोतवाल संजय शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी (भैलवारा वाले) स्वप्निल तिवारी, राजीव बजाज, सौरभ वैद्य, डा.रविशरण सोनी, राजेश राय, सुनील पंथ, विवेक बोहरे, भरत लिटीरिया, मुकेश टोटे, अभिषेक राय, कपिल तिवारी संजय तिवारी, जन्मेश चौबे, सौरभ पाठक आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here