आईपीएस रवि सिन्हा रॉ चीफ बने, 30 जून को चार्ज लेंगे

0
214

 दो साल रहेगा कार्यकाल; अभी कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी हैं
आईपीएस रवि सिन्हा बने खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख, 30 जून को पूरा होगा सामंत गोयल का कार्यकाल

नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल सामंत गोयल रॉ प्रमुख हैं।
रॉ के अगले प्रमुख बने रवि सिन्हा
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
कैबिनेट ने नियुक्ति को दी मंजूरी
मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के कार्यकाल के लिए सिन्हा को रॉ के नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
30 जून को संभालेंगे पदभार
बता दें कि सिन्हा ने सामंत कुमार गोयल की जगह ली है, जो 30 जून, 2023 को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। रवि ने साल 1988 में पीएससी की परीक्षा पास की। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर मिला।
साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों को काटकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। तब सिन्हा तकनीकी रूप से छत्तीसगढ़ काडर में चले गए। रिपोट्र्स के मुताबिक आईपीएस रवि सिन्हा को ऑपरेशन मैन के नाम से भी जाना जाता है। वो खुफिया तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं।
रवि सिन्हा को भारत के पड़ोसी देशों के मामले में विशेषज्ञ माना जाता है। वे जम्मू-कश्मीर में भी सेवाएं दे चुके हैं और उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी तैनात रह चुके हैं।
रवि सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स से भी दूरी बनाकर रखते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंटरनेट पर उनकी तस्वीर ढूंढना भी मुश्किल है।
अगर मौजूदा रॉ चीफ सामंत गोयल की बात करें तो वे पंजाब कैडर के आईपीएस हैं। जून 2019 में उन्हें रॉ चीफ नियुक्त किया गया था। उन्होंने अनिल धस्माना की जगह ली थी।
इस पद पर रहते हुए सामंत गोयल ने कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। उनके कार्यकाल में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया।

23 जून को अमेरिकी सीईओ से मुलाकात, 24-25 जून को मिस्र यात्रा; ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हो रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के बारे में विदेश सचिव ने पीएम मोदी के पूरे शेड्यूल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-23 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम मोदी के अमेरिकी यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की शुरुआत 21 जून सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में योगा दिवस समारोह से होगी। न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण जो मुद्दा रखा जाएगा, वह द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा। क्वात्रा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। बाद में, 24-25 जून को प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की यात्रा पर रहेंगे।
22 जून को व्हाइट हाउस में होगा पीएम मोदी का स्वागत
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधित्व स्तर की द्विपक्षीय बैठक होंगी। प्रधानमंत्री मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
विदेश सचिव बताया कि 21 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में स्केलिंग फॉर फ्यूचर पर आधारित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 21 जून को ही अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक निजी मुलाकात होने की संभावना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here