आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

0
1046

अवधनामा संवाददाता

कार्यालय का निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं

ललितपुर। प्रयागराज से ललितपुर स्थानान्तरित होकर पहुंचे वर्ष 2017 के आई.पी.एस.अधिकारी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्यालय पहुंच कर एसपी ने सर्वप्रथम विभागीय पटलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। उन्होंने पटलों का निरीक्षण करते हुये जनपद में संचालित कानून व्यवस्थाओं को बारीकी से जानने का प्रयास किया। साथ ही आवश्यक निर्देश भी अधीनस्थों को दिये।
आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। तदोपरान्त एसपी ने पटलों का निरीक्षण करते हुये कानून व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान एसपी ने निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले पीडि़तों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। अनावश्यक किसी को प्रताडि़त न किया जाये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के अलावा अनेकों पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here