आइपीएल 2023: हो गया ऐलान! 23 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन, तीन खिलाडिय़ों पर रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर

0
102

नई दिल्ली। आइपीएल 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। आइपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इस दौरान सभी टीमों को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए खर्च करने की आजादी मिलेगी। गौरतलब है कि इस बार टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपए अधिक जोडऩे की इजाजत मिली है। अब टीम का पर्स 90 से बढ़कर 95 करोड़ रूपए का हो चुका है। इससे पहले आइपीएल ने सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की सूची सौंपने के लिए कहा गया था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पिछले साल कर दिया था पूरा पर्स खाली
पिछली सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 3.45 करोड़ रुपए बचे थे। पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़, आरसीबी के पास 1.15 करोड़, राजस्थान रॅायल्स के पास 95 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख, गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 लाथ रुपए बाकी है। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पिछले साल पूरा पर्स खाली कर दिया था। यह मिनी ऑक्शन सिर्फ 1 ही दिन चलेगा और निलानी की सभी प्रक्रिया भी 1 ही दिन पूरी हो जाएगी।
तीन खिलाडिय़ों पर रहेगी नजर
बता दें कि आइपीएल 2023 में खेलने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, गेंदबाज सैम कुरेन और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने भी इच्छा जताई है। नीलामी के दौरान तीनों खिलाडिय़ों पर सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान रहेगा। तीन टीमों – पंजाब, दिल्ली और लखनऊ, ने साल 2022 की नीलामी में केवल सात विदेशी खिलाडिय़ों को खरीदा था। इस बार यह सभी फ्रेंचाइजी उस आठवें और अंतिम स्थान को भरने की तलाश में होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here