IPL 2022: उमरान मलिक है लंबी रेस का घोड़ा: सौरव गांगुली

0
143

सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्रशंसा की

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रफ्तार के किंग और अपनी गेंदबाजी से आइपीएल के इस सीजन में जलवे बिखरने वाले गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर प्रशंसा की है। उमरान मलिक के लिए यह सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा है। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 9.03 की इकोनामी से 22 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उनकी इसी प्रदर्शन का नतीजा है कि जब सेलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मैचों के लिए टीम चुनी तो उमरान का नाम वो छोड़ नहीं पाए और उन्हें 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली। बीसीसीआइ प्रमुख ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं यदि वो खुद को फिट रखने में कामयाब रहें।
बुधवार को गांगुली ने कहा कि उनका भविष्य उनके हाथ में है अगर वह फिट रहता है और इसी गति से गेंदबाजी करता है, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक खेलते रहेंगे।” उन्होंने आइपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाकी युवा खिलाड़ियों की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, “इस आइपीएल में कई लोगों ने अच्छा खेला है। तिलक (वर्मा) ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स के लिए राहुल (त्रिपाठी), गुजरात टाइटंस के लिए तेवतिया। हमने उमरान मलिक जैसे कई उभरते हुए तेज गेंदबाजों को देखा है, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। यह एक ऐसी जगह है जहां प्रतिभा को एक्सपोजर मिलता है।”
हालांकि कुछ खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने के बाद भी कई तरह के सवाल उठे हैं। जैसे हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है। त्रिपाठी की बल्लेबाजी देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि उन्हें जल्द टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल को भारत का कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here